जयपुर

जनाना अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नर्सेज ने खोला मोर्चा, किया कार्य बहिष्कार

जनाना अस्पताल में सोमवार को नर्सेज ने अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जयपुरMay 29, 2023 / 03:33 pm

Manish Chaturvedi

जनाना अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नर्सेज ने खोला मोर्चा, किया कार्य ​बहिष्कार

जयपुर। जनाना अस्पताल में सोमवार को नर्सेज ने अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनाना अस्पताल की सभी नर्सेज ने स्ट्राइक कर दी है। सिर्फ इमरजेंसी में नर्सेज की ओर से मरीजों को देखा जा रहा है। इसके अलावा नर्सेज ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिसकी वजह से जनाना अस्पताल में मरीजों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई है।

जनाना अस्पताल में सोमवार सुबह 8 बजे से नर्सेज ने कार्य बहिष्कार किया। 300 से ज्यादा नर्सेज में कार्य बहिष्कार किया है। इस दौरान नर्सेज की ओर से अस्पताल परिसर में अस्पताल अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। नर्सेज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर कुसुमलता अपनी मनमानी कर रही है। जिसकी वजह से नर्सेज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नर्सेज ने कहा के करीब 4 महीने पहले डॉक्टर कुसुमलता की ओर से नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जनाना अस्पताल के पीछे वाली साइड में एक छोटी सी जगह में नर्सिंग अधीक्षक का कार्यालय के लिए जगह दी गई। जहां किसी तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में नर्सेज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

राजस्थान राज्य नर्सिग एसोसिएशन एकीकृत जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष अनेश कुमार सैनी ने बताया कि अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर कुसुम लता मीणा ने नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय इसलिए खाली कराया था कि पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य कराया जाएगा। नर्सेज ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसे में पुराने नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय को वापस खोल दिया जाए। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उनकी ओर से कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

इनका कहना है —

पुराने नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का पीडब्लूडी की ओर से कार्य कराया जाएगा। अभी नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय के लिए दो कमरे दिए हुए है। नर्सेज ने कार्य बहिष्कार किया है। उनसे समझाइस के प्रयास जारी है।

डॉ कुसुमलता मीणा
अधीक्षक, जनाना अस्पताल

Hindi News / Jaipur / जनाना अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नर्सेज ने खोला मोर्चा, किया कार्य बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.