scriptदादा की उम्र के व्यक्ति के साथ 25 साल की नर्स ने कर दी गंदी बात, एक्यूप्रेशर देने के नाम पर जबरन कमरे में ले गई, इस हालात में मिले बुजुर्ग | Nurse honey trap 70 year old man, made obscene videos, now demanding 25 lakhs | Patrika News
जयपुर

दादा की उम्र के व्यक्ति के साथ 25 साल की नर्स ने कर दी गंदी बात, एक्यूप्रेशर देने के नाम पर जबरन कमरे में ले गई, इस हालात में मिले बुजुर्ग

Jaipur News : इस घटना के बाद बुजुर्ग तनाव की हालत में हैं, परिवार उनका इलाज करा रहा है।

जयपुरOct 10, 2023 / 03:45 pm

JAYANT SHARMA

photo1696932894.jpeg
Jaipur News: राजधानी जयपुर में हनी ट्रेप के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। एक और मामला सामने आया है। वह हैरान करने वाला है। बुजुर्ग लोगों तक को शिकार बनाया जा रहा है। करीब पच्चीस साल की एक युवती ने सत्तर साल के बुजुर्ग का शोषण किया। उन्हें बेहोश कर अश्लील हालत में खुद के साथ वीडियो बनाए और अब पच्चीस लाख रुपए की मांग कर रही है। मामला विद्याधर नगर थाने में दर्ज कराया गया है। इस घटना के बाद बुजुर्ग तनाव की हालत में हैं, परिवार उनका इलाज करा रहा है।
दरअसल विद्याधर नगर में रहने वाले बुजुर्ग के साथ यह घटना हुई है। बुजुर्ग कुछ दिन पहले अपने दोस्त के होटल में उनसे मिलने गए थे। वहां पर कविता उर्फ मीनू नाम की एक युवती मिली। उसने बताया कि वह एक्यूप्रेश एक्सपर्ट है। इसके बाद दोनों में बातचीत हुई। पता चला कि बुजुर्ग को पार्किंसन बीमारी है। ऐसे में मीनू ने कहा कि एक्यूप्रेशर की दो तीन सिटिंग में ही काफी आराम आ जाएगा। प्रति सिटिंग का पांच हजार रुपए देना होगा। बुजुर्ग को मीनू ने बातों में ले लिया और उसके बाद कुछ दिन बाद आने को कहा।
उसके बाद होटल के ही एक कमरे में इलाज के नाम पर ले गई। वहां पर बुजुर्ग को अचेत कर उनके कपड़े निकाले और अश्लील वीडियो बनाए। बुजुर्ग जब होश में आए तो उसके बाद वे घर चले गए। मीनू ने फोन कर बताया कि अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहीं हूं, पच्चीस लाख रुपए दे दो तो इज्जत बच सकती है। इस घटना के बाद बुजुर्ग इतना सदमे में आ गए कि और ज्यादा बीमार हो गए। एक दोस्त को इसके बारे में बताया तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मीनू के तीन नंबर लिए हैं। हांलाकि तीनों नंबर ही बंद आ रहे हैं। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि अक्सर वह जब भी फोन करती थी तो इंटरनेट कॉल पर ही फोन करती थी।

Hindi News / Jaipur / दादा की उम्र के व्यक्ति के साथ 25 साल की नर्स ने कर दी गंदी बात, एक्यूप्रेशर देने के नाम पर जबरन कमरे में ले गई, इस हालात में मिले बुजुर्ग

ट्रेंडिंग वीडियो