दरअसल विद्याधर नगर में रहने वाले बुजुर्ग के साथ यह घटना हुई है। बुजुर्ग कुछ दिन पहले अपने दोस्त के होटल में उनसे मिलने गए थे। वहां पर कविता उर्फ मीनू नाम की एक युवती मिली। उसने बताया कि वह एक्यूप्रेश एक्सपर्ट है। इसके बाद दोनों में बातचीत हुई। पता चला कि बुजुर्ग को पार्किंसन बीमारी है। ऐसे में मीनू ने कहा कि एक्यूप्रेशर की दो तीन सिटिंग में ही काफी आराम आ जाएगा। प्रति सिटिंग का पांच हजार रुपए देना होगा। बुजुर्ग को मीनू ने बातों में ले लिया और उसके बाद कुछ दिन बाद आने को कहा।
उसके बाद होटल के ही एक कमरे में इलाज के नाम पर ले गई। वहां पर बुजुर्ग को अचेत कर उनके कपड़े निकाले और अश्लील वीडियो बनाए। बुजुर्ग जब होश में आए तो उसके बाद वे घर चले गए। मीनू ने फोन कर बताया कि अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहीं हूं, पच्चीस लाख रुपए दे दो तो इज्जत बच सकती है। इस घटना के बाद बुजुर्ग इतना सदमे में आ गए कि और ज्यादा बीमार हो गए। एक दोस्त को इसके बारे में बताया तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मीनू के तीन नंबर लिए हैं। हांलाकि तीनों नंबर ही बंद आ रहे हैं। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि अक्सर वह जब भी फोन करती थी तो इंटरनेट कॉल पर ही फोन करती थी।