14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Unemployment: जून में राजस्थान में बढ़ी बेरोजगारों की संख्या

कुछ राज्यों में स्थिति इतनी निराशाजनक है कि हर दूसरे या तीसरे ग्रेजुएट के पास नौकरी नही है। दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बेरोजगारी दर काफी कम है।

2 min read
Google source verification
photo_6109422685017716508_y.jpg

हैरानी की बात

राजस्थान की बात करे तो, राज्यों में जनसंख्या के मुताबिक राजस्थान 7वें नंबर पर आता हैं। यहां बेरोज़गारों की कुल संख्या 65 लाख है जिसमें से 20.67 लाख युवा बेरोजगार हैं। बात ये है कि भारत में नौकरी पाने वालो की गिनती ज्यादा और रोजगार के नए अवसरों की कमी है।

हरियाणा और राजस्थान ने जून में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर्ज

बढ़ते ग्लोबलाइजेशन के साथ नौकरियों में भी बढ़त होनी चाहिए। पिछले कुछ वर्षों के स्टैटिस्टिकल रिपोर्ट्स देखे तो बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय स्तर पर अब तक के आकड़ो के अनुसार सबसे ज़्यादा है। कुछ राज्यों में स्थिति इतनी निराशाजनक है कि हर दूसरे या तीसरे ग्रेजुएट के पास नौकरी नही है। दूसरी तरफ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बेरोजगारी दर काफी कम है।

भारत के इन राज्यों में सर्वाधिक बेरोजगारी

-हरियाणा 37.3
-जम्मू और कश्मीर 32.8
- राजस्थान 31.4

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) सितम्बर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी दर 7.7% हो गयी। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी 9.2% और 7.0% रही।

हरियाणा में सर्वाधिक बेरोजगारी
हरियाणा राज्य ने जून माह में सर्वाधिक बेरोजगारी दर 30.6% दर्ज हुई। इस फेहरिस्त में राजस्थान दूसरे नंबर 29.8% है। हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट बताती है कि सितम्बर 2022 में राजस्थान की स्थिति हरियाणा के मुकाबले सुधरी है।