
AISSEE 2024 Admission Notification
AISSEE 2024 Admission Notification : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अधिसूचना जारी कर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैंं। AISSEE 2024 के लिए आवेदन 16 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक किए जा सकेंगे।
AISSEE राजस्थान सहित देशभर में स्थित 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं।
इन स्कूलों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य प्रशिक्षण अकादमियों के लिए कैडेट तैयार किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय (रूशष्ठ) ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2024 के माध्यम से किया जाएगा।
AISSEE 2024 : महत्त्वपूर्ण जानकारी
-परीक्षा तिथि : 21 जनवरी, 2024
-परीक्षा का तरीका : ओएमआर/पेन और पेपर
-पेपर पैटर्न : बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)
-परीक्षा शहर : देश भर में 186 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्रता मापदंड
उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लड़कियां भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती हैं।
कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्रता मापदंड
उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2024 को 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण कर रखी हो। लड़कियां भी आवेदन कर सक ती हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के बच्चे, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 650 रुपए। वहीं, एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे। आवेदन शुल्क 16 दिसंबर (रात 11.50 बजे) तक भरे जा सकेंगे।
Published on:
08 Nov 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
