इस मामले में कलक्टरों को नया दिशा निर्देश जारी
आयोजना विभाग ने हाल ही रिजर्व बैंक व राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी से बात कर गंभीर रोग के कारण कर्ज की किस्त नहीं चुका पाने पर घर से बेदखल हुए अजमेर के एक परिवार को राहत दिलाई है। इस परिवार का न केवल मकान मुक्त करवाया है, बल्कि बैंक से इस परिवार को दस हजार रुपए भी दिलाए हैं। राज्य सरकार ने अब ऐसे परिवारों को राहत दिलाने के लिए कलक्टरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि ऐसे परिवारों को विकल्पों की जानकारी देकर उनका खाता एनपीए होने से और परिवार को बेदखली से बचाएं। यह भी पढ़ें – Spiritual Tourism : अब स्प्रिचुअल टूरिज्म के दीवाने हुए युवा, बदला ट्रेंड जा रहे चारधाम