जयपुर

Good News: अब अधिकारियों को महीने में चार दिन गांव में करना होगा विश्राम

rural development: अधिकारी हर महीने चार रात्री गांव में विश्राम अवश्य करें। फील्ड में जाकर वहां के विकास कार्यों को देखें। उन्हें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांव में ही रहना होगा।

जयपुरDec 23, 2024 / 11:43 am

rajesh dixit

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिकारी हर महीने चार रात्री गांव में विश्राम अवश्य करें। फील्ड में जाकर वहां के विकास कार्यों को देखें। उन्हें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांव में ही रहना होगा। जिससे लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान हो सके। साथ ही माह में एक बार खुली जनसुनवाई अवश्य करें।

बसंत पंचमी पर पट्टा वितरण कार्य होगा शत-प्रतिशत पूरा

उन्होंने घुमंतू, अद्र्ध घुमंतू एवं विमुक्त वर्ग के परिवारों को पट्टा आवंटन अभियान के बारे में कहा कि बसंत पंचमी तक पट्टा आवंटन का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। जो जातियां केन्द्र सूची में है और इस सूची में नहीं है तो उन्हें भी केन्द्र सूची के अनुसार जोड़ा जाए। इनके निवास के बारे में पुख्ता जानकारी के लिए गांव के दो पुराने व्यक्तियों से तस्दीक कराने के साथ ही अलग से पहचान का प्रमाण पत्र देने एवं इनकी बस्तियों में केम्प लगाकर योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

Winter Vacation: आज होगा शीतकालीन अवकाश का निर्णय, सभी की निगाहें शिक्षा विभाग के आदेश पर अटकी

अभी तक 82 प्रतिशत पौधे जीवित

दिलावर ने हरियालो राजस्थान अभियान के बारे में कहा कि अभी 82 प्रतिशत पौधे जीवित है। फरवरी माह से नष्ट हुए पौधों की जगह नए पौधे लगाये जाए। इनकी देखरेख के लिए 200 पौधों पर एक नरेगा कर्मी लगाने और 24 घंटे निगरानी के लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए। इन पौधों की जियो टेगिंग कर फोटो भिजवायी जाए। अगले साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें

जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दौड़ी जिंदगी, लेकिन ये बर्बादी के निशां बता रहे हादसा कितना भयंकर था, देखें ये 10 तस्वीरें

Hindi News / Jaipur / Good News: अब अधिकारियों को महीने में चार दिन गांव में करना होगा विश्राम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.