जयपुर

Jaipur News: अरे वाह, महंगे कपड़ों तक पहुंच हुई आसान; अब EMI चुकाओ ब्रांडेड कपड़े ले जाओ; आप भी ऐसे उठाएं लाभ

Branded Clothes Jaipur: बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों की बढ़ती मांग और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किस्तों में खरीदारी की सुविधा को आसान किया है।

जयपुरJan 03, 2025 / 07:52 am

Alfiya Khan

जयपुर। ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग अब किसी खास वर्ग तक सीमित नहीं है। आम लोग भी महंगे कपड़ों का शौक पूरा कर रहे हैं। ब्रांडेड कपड़ों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनियों ने कपड़ों को किस्तों में देना शुरू कर दिया है। राजधानी में बड़ी कंपनियों के आउटलेट्स से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किस्तों में कपड़े मिल रहे हैं।
महंगे होने के कारण लोग पहले इन कपड़ों से परहेज करते थे, लेकिन अब लोगों का रुझान भी बढ़ा है। ब्रांडेड कपड़ों की कीमतें हमेशा से ही अधिक रही हैं,जो आम लोगों के लिए बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में लोग ब्रांडेड कंपनियों की सेल का इंतजार करते हैं।
आम तौर पर लोग स्थानीय या सस्ते ब्रांडों की ओर रुख करते हैं। इनमें फैशन के मामले में लोगों को चाहते हुए भी वो विकल्प नहीं मिल पाते। ब्रांडेड कपड़े न केवल फैशन में टॉप पर रहते हैं, बल्कि उनकी क्वालिटी भी अच्छी होती है, जो न सिर्फ ग्राहकों को बल्कि अन्य लोगों को भी आकर्षित करती है।
बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों की बढ़ती मांग और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किस्तों में खरीदारी की सुविधा को आसान किया है। पहले जहां लोग महंगे कपड़ों के लिए एक साथ राशि जमा कराते थे। लेकिन अब इन्हीं कपड़ों को आसानी से किस्तों में खरीद सकते हैं। शर्ट, पैंट, सूट, ड्रेस, और यहां तक कि जूते और एक्सेसरीज भी अब किस्तों में खरीदी जा रही हैं। तीन से पांच हजार रुपए तक कपड़ों के लिए 800 से एक हजार रुपए से किस्त शुरू हो रही है।

जोड़ रहे फैशन से

ब्रांडेड कंपनी के आउटलेट ऑनर राकेश गोयल का कहना है कि ब्रांडेड कंपनियों की ओर से दी जाने वाली यह सुविधा न केवल ग्राहकों को सहूलियत देती है, बल्कि यह उन्हें फैशन से जोड़ने का भी एक तरीका है। पहले क्रीमी लेयर ही ब्रांडेड कपड़ों का शौक रखती थी। लेकिन अब मध्यम- निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी इस सपने को पूरा कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर अब ग्राहक न केवल कपड़े खरीदते हैं, बल्कि अपनी इच्छा के अनुसार किस्तों में भी चुका रहे हैं।

खरीदारी के फायदे

  • लोग अब अपनी वित्तीय स्थिति के हिसाब से महंगे कपड़े खरीद सकते हैं।
  • ग्राहकों को अधिक विकल्प चुनने का मौका भी देता है। जैसे, किसी शादी या फंक्शन के लिए एक महंगा डिजाइनर सूट या साड़ी लेना अब संभव हो गया है।
  • कई कंपनियां आकर्षक किस्तों की योजनाएं देती हैं, जो बिना ब्याज या कम ब्याज दर पर होती हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले के निटिंग कपड़े के विदेशी दीवाने, 22 देशों में है सप्लाई

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: अरे वाह, महंगे कपड़ों तक पहुंच हुई आसान; अब EMI चुकाओ ब्रांडेड कपड़े ले जाओ; आप भी ऐसे उठाएं लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.