जयपुर।
हिंदु संगठनों की ओर से आयोजित जयपुर बंद के बीच गुरुवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। दूसरी पारी में दोपहर ढाई बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई परीक्षा के लिए कुल 41556 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 60.60 फीसदी रही। जयपुर के 120 परीक्षा केंद्रों पर दूसरी पारी में परीक्षा हुई। इससे पूर्व पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित जयपुर सहित प्रदेश के संभाग मुख्यालयों अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में प्रयोगशाला सहायक भूगोल संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 45 हजार 450 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से परीक्षा में उपस्थिति तकरीबन 71.65 फीसदी रही। राजधानी जयपुर के 165 परीक्षा केंद्रों सहित 761 परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी में परीक्षा आयोजित की गई। चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद और सदस्यों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।