जयपुर। राजधानी समेत प्रदेशभर में संचालित निजी छात्रावासों को महंगी दर पर बिजली देने के लिए राजस्थान डिस्कॉम ने तैयारियां शुरू कर दी है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के आदेश का हवाला देते हुए डिस्कॉम ने सभी फील्ड अभियंताओं को 15 दिन के भीतर घरेलू श्रेणी की बिजली उपयोग कर रहे निजी छात्रावास संचालकों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कहा है कि इसके बाद भी घरेलू श्रेणी से अघरेलू श्रेणी में बदलने के लिए आवेदन नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाए।
Hindi News / Jaipur / निजी छात्रावासों की विद्युत श्रेणी बदलने के लिए अब नोटिस