इन 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं: 1-अजमेर-वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन सप्ताह में एक बार संचालित होगी, जो अजमेर से वलसाड के बीच चलेगी और वापस अजमेर लौटेगी।
2–दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल: यह ट्रेन भी सप्ताह में एक बार दौड़ाई से बढ़नी तक संचालित होगी और वापसी यात्रा करेगी। 3–भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल: यह ट्रेन भगत की कोठी से ओखा तक चलेगी और साप्ताहिक रूप से दोनों स्टेशनों के बीच आवाजाही करेगी।
4-भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल: यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से दानापुर के बीच संचालित होगी। 5–बीकानेर-वलसाड-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: यह बीकानेर और वलसाड के बीच सप्ताह में एक बार चलेगी।
रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन का फैसला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके। यह स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी जो त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हैं।