scriptNo Tension : त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने दी यह सौगात, रेलयात्री आराम से कर सकेंगे अपनी यात्रा | Now no tension: Railways has given this gift due to festive season, railway passengers will be able to travel comfortably | Patrika News
जयपुर

No Tension : त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने दी यह सौगात, रेलयात्री आराम से कर सकेंगे अपनी यात्रा

Indian Railways : रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन का फैसला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके। यह स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी जो त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हैं।

जयपुरOct 05, 2024 / 10:52 am

rajesh dixit

Train
जयपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। जयपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, जो 9 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक विभिन्न समयावधियों में चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना और भीड़ को नियंत्रित करना है, विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में जब यात्रा की मांग में तेजी से वृद्धि होती है।
इन 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं:

1-अजमेर-वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन सप्ताह में एक बार संचालित होगी, जो अजमेर से वलसाड के बीच चलेगी और वापस अजमेर लौटेगी।
2दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल: यह ट्रेन भी सप्ताह में एक बार दौड़ाई से बढ़नी तक संचालित होगी और वापसी यात्रा करेगी।

3भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल: यह ट्रेन भगत की कोठी से ओखा तक चलेगी और साप्ताहिक रूप से दोनों स्टेशनों के बीच आवाजाही करेगी।
4-भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल: यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से दानापुर के बीच संचालित होगी।

5बीकानेर-वलसाड-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: यह बीकानेर और वलसाड के बीच सप्ताह में एक बार चलेगी।
    रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन का फैसला यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके। यह स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी जो त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हैं।

    Hindi News / Jaipur / No Tension : त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने दी यह सौगात, रेलयात्री आराम से कर सकेंगे अपनी यात्रा

    ट्रेंडिंग वीडियो