scriptMahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा पानी | Now Mahi Dam is also ready to overflow, water is coming at this speed in the last five days | Patrika News
जयपुर

Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा पानी

Mahi Dam : माही डेम अब केवल तीन मीटर से भी कम खाली रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में बांध के लबालब होने की पूरी उम्मीद है।

जयपुरAug 29, 2024 / 02:16 pm

rajesh dixit

जयपुर। माही डेम अब केवल तीन मीटर से भी कम खाली रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में बांध के लबालब होने की पूरी उम्मीद है।
जयपुर। राजस्थान का प्रमुख बांध माही डेम भी अब छलकने की तैयारी में जुट गया है। पिछले पांच दिन से लगातार बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध में बुधवार रात तक 278.65 मीटर तक पानी पहुंच चुका है। अब बांध तीन मीटर भी खाली नहीं रहा है। सितम्बर के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। ऐसे में माही डेम के भरने की पूरी संभावना है।फिलहाल माही डेम से बिजली उत्पादन के लिए पानी दिए जाने लगा है।
यह भी पढें : Good News : माही बांध में आया भरपूर पानी, बिजली उत्पादन होना शुरू, अब बस गेट खोलने की तैयारी

माही डेम-278.65 मीटर
भराव क्षमता-281.50 मीटर
अब खाली-2.85 मीटर

माही बांध: पिछले 5 दिन में यूं भरता गया बांध

Hindi News/ Jaipur / Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो