जयपुर

सीएम आवास पर देर रात तक चला बैठकों का दौर,  अब ईडी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

प्रदेश प्रभारी रंधावा ने तमाम मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों के साथ-साथ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।

जयपुरJun 07, 2023 / 12:24 pm

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की एंट्री ने सत्तारूढ़ कांग्रेस में खलबली मचा दी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मंगलवार को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर अलग से चर्चा की। जिसमें कई मंत्रियों ने ईडी के मामले में भाजपा पर जवाबी हमले करने का सुझाव दिए हैं।


विश्वस्त सूत्रों की माने तो बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि अगर आने वाले दिनों में ईडी की कार्रवाई के मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो फिर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी। ईडी के खिलाफ धरने प्रदर्शन करने का फैसला प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर छोड़ा गया है।


इसके अलावा बैठक में महंगाई राहत शिविरों को लेकर भी मंत्रियों से सुझाव लिए गए हैं साथ ही प्रदेश प्रभारी रंधावा ने अलग-अलग मंत्रियों से चुनाव जीतने को लेकर भी सुझाव लिए।
प्रभारी रंधावा के साथ बैठक के चलते कैबिनेट और मंत्रिपरिषद को लेकर सचिवालय में होने वाली ब्रीफिंग भी रद्द कर दी गई थी। बैठक में कई मंत्री गैर हाजिर रहे। हालांकि बैठक में सचिन पायलट के मुद्दों को लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई।


जानकारों की मानें तो बैठक में प्रदेश प्रभारी रंधावा ने तमाम मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों के साथ-साथ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता की सुध लेने के निर्देश दिए। प्रभारी रंधावा ने तमाम मंत्रियों को एकजुट रहने की नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव में कुछ ही महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुटना चाहिए। सरकार का कामकाज अच्छा है जनता सरकार के कामकाज से खुश है और इस बार प्रदेश में सरकार रिपीट हो सकती है, हम सब को एकजुट होकर काम करना है।

गुटबाजी और बयानबाजी नहीं करने की भी हिदायत
विश्वस्त सूत्रों की माने तो बैठक में प्रदेश प्रभारी रंधावा ने तमाम मंत्रियों को एक-दूसरे खिलाफ बयानबाजी नहीं करने और गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत भी दी है।

वीडियो देखेंः- BJP – Congress का दांव, बिना चेहरा चुनाव.. सियासी दलों की इस रणनीति के मायने क्या..? Rajasthan News

 

Hindi News / Jaipur / सीएम आवास पर देर रात तक चला बैठकों का दौर,  अब ईडी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.