जयपुर

अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी

मिनरल ब्लॉकों की पारदर्शी ई—नीलामी व्यवस्था व व्यापक प्रचार-प्रसार से अब माइनर मिनरल ब्लाकों की भी प्रीमियर दरों पर नीलामी होने लगी है।

जयपुरDec 29, 2022 / 12:45 pm

Narendra Singh Solanki

अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी

मिनरल ब्लॉकों की पारदर्शी ई—नीलामी व्यवस्था व व्यापक प्रचार-प्रसार से अब माइनर मिनरल ब्लाकों की भी प्रीमियर दरों पर नीलामी होने लगी है। जोधपुर के कास्टी गांव के पास प्लॉट संख्या 147 माइनर खनिज मैसनरी स्टोन में रिजर्व प्राइस 1.50 लाख के विरुद्व 2.42 करोड़ रुपए बोली प्राप्त हुई है, जो रिजर्व प्राइस से 161 गुणा से भी अधिक है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 6 दिसंबर से जारी नीलामी प्रक्रिया में जोधपुर के 61 प्लाटों की भारत सरकार के ई—प्लेटफार्म पर अलग-अलग नीलामी में समग्र रिजर्व प्राइस एक करोड़ 77 लाख रुपए के विरुद्ध 49 करोड़ 26 लाख रुपए की बोली प्राप्त हुई है। माइंस विभाग ने माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, सेंडस्टोन, सिलिकासेंड, मेसेनरी स्टोन, चाइना क्ले, मारबल आदि के नीलामी के लिए 630 प्लॉट तैयार किए हैं। राज्य में खनिज प्लॉटों की बड़े स्तर पर नीलामी से वैध खनन, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार, निवेश के अवसर विकसित होने लगे हैं।
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत खनन श्रमिकों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर

सेण्डस्टोन और मैसनरी स्टोन के 64 प्लॉटस

जोधपुर के राजस्व ग्राम कास्टी तहसील बावड़ी के खसरा संख्या 989 में खनिज सेण्डस्टोन व मैसनरी स्टोन के कुल 64 प्लॉटस डेलिनियेट कर ई-ऑक्शन 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किए गए। इस ई-निलामी में 61 प्लॉटों की रिजर्व प्राइस राशि 1.77 करोड़ रुपए के विरूद्ध 49.26 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई, जो कि रिजर्व प्राइज से 27.83 गुणा अधिक है। माइनर मिनरल प्लॉटस के ई-निलामी से यह अब तक की सर्वाधिक बिड राशि है। खनिज मैसनरी स्टोन के प्लॉट संख्या 147 में रिजर्व प्राईस 1.50 लाख के विरुद्व 2.42 करोड़ बोली प्राप्त हुई, जो 161.36 गुणा अधिक है, जो सर्वाधिक हैं। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि जोधपुर के 61 प्लाटों की बिड राशि का 40 प्रतिशत 19.70 करोड़ का राजस्व राज्य सरकार को इसी वित्तीय वर्ष में प्राप्त होना संभावित हैं। प्रदेश में 630 माइनर मिनरल प्लाटों की ई नीलामी 6 दिसंबर 22 से जारी हुई है, जो 17 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। राज्य के माइंस विभाग ने 21 जिलों के 35 स्थानों पर बड़ी 630 माइनर मिनरल के खनन प्लाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरु की है, जो आगामी 17 फरवरी 2023 तक भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर जारी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.