जयपुर

Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू अब नहीं आएगी भारत, पाकिस्तान से आ गई ये बड़ी खबर

Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाले अंजू रफाइल अब कभी भारत नहीं आएगी। इसका खुलासा उसके वीजा से हो गया है।

जयपुरJul 29, 2023 / 02:58 pm

Anand Mani Tripathi

Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाले अंजू रफाइल अब कभी भारत नहीं आएगी। इसका खुलासा उसके वीजा से हो गया है। अंजू रफाइल ने पूरे होशोहवास में एक योजना बनाई थी। इसके बाद वह अलवर में अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने पाकिस्तानी प्रेमी के पास पहुंच गई थी। जिस तरह से तस्वीरें सामने आई हैं। इससे साफ जाहिर है कि वह निकाह के बाद दावत ए वलीमा का पूरा लुत्फ ले रही है। यूं तो पाकिस्तान ने 30 दिन का वीजा जारी किया है लेकिन जिस तरह से तंत्र विकसित हुआ है। उससे यही लग रहा है अंजू की वीजा अवधि बढ़ा दी जाएगी और वह वहीं रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि अंजू ने अब इस्लाम कबूल कर लिया है और वह फतिमा बन गई है। उसने पाकिस्तानी कोर्ट में शादी भी कर ली है। इस शादी के साथ ही वह पाकिस्तान की नागरिक भी बन गई है।

वीजा में लिखा था कि शादी करनी है
अंजू रफाइल ने अपनी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने की जब योजना बनाई तो उसने वीजा के लिए आवदेन किया। इस आवेदन में साफ लिखा है कि उसे वहां घूमने जाना है और उसके बाद वहां शादी करनी है। ऐसे में अंजू जो अब तक यह बोलती आ रही थी कि वह सिर्फ घूमने आई है। यह बात पूरी तरह से मित्था साबित हो गई है। झूठ पर झूठ बोल रही अंजू वीजा आवेदन में भी झूठ बोला था। इसमें उसने खुद एक होटल का मैनेजर बताया था। अंजू ने अपनी पाकिस्तान की योजना की भनक न तो पति को लगने दी और न ही अपने पिता को।

यह भी पढ़ें

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू करेगी धर्म परिवर्तन


पाकिस्तानी को भेजे आवेदन का ब्यौरा
पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय को अंजू रफाइल ने वीजा के लिए भेजे आवेदन में अंजू ने अपनी लोकेशन दिल्ली लिखी है। आवेदन में सिर्फ अंजू और पति की बजाए पिता का नाम लिखा है। खुद को होटल मैनेजर बताया है। पासपोर्ट नंबर लिखते हुए पाकिस्तान जाने का मकसद शादी लिखा है। इस सब के बीच एक ही सवाल है कि अंजू को इतनी आसानी से वीजा कैसे मिल गया।
photo_6208665373339924282_x.jpg

सबसे झूठी हैं अंजू

सीमा हैदर और अंजू की अगर तुलना की जाए तो जमीन आसमान का फर्क साफ नजर आता है। यहां तक की नीयत का अंतर भी साफ है। अंजू ने वीजा में आवेदन करते समय खुद को अविवाहित बताया है जब कि वह दो बच्चों की मां है। एक बेटी तो करीब 14 साल की है। एक बेटा भी है। वहीं सीमा हैदर की मोहब्बत को माना जाए तो उसने अपने पति को तो छोड़ा लेकिन बच्चों को साथ लेकर आई और उसने कुछ छिपाया नहीं। अंजू लगातार ही अपने पति और परिवार से झूठ पर झूठ बोल रही है।

Hindi News / Jaipur / Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू अब नहीं आएगी भारत, पाकिस्तान से आ गई ये बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.