उदयपुर में जनवरी में आयोजित होगा राष्ट्रीय चिंतन शिविर
देश के सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभागों का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर आगामी जनवरी में उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री समेत सभी राज्यों के इस विभाग के मंत्री हिस्सा लेंगे। इस शिविर में आँगनबाड़ी केन्द्रों, पोषाहार तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर राज्यों की आवश्यकतानुसार एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Railway : रेलवे का नया फैसला, अजमेर-भागलपुर ट्रेन का बदला नाम
आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत लागत बढ़ाने की मांग
दिया कुमारी ने केन्द्र सरकार से आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत के लिए हर 5 साल में जारी होने वाली राशि को भी जरुरत के अनुसार बढ़ाने की मांग की। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत की लागत 50 हज़ार से एक लाख तक होनी चाहिए। राज्य में नए 900 आंगनबाड़ी भवनों की भी माग की। यह भी पढ़ें