अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि राज्य से बाहर के अपराधी जयपुर में छिपे हैं। ऐसी आशंका था कि वे यहां वारदात कर सकते हैं। इस पर पुलिस महानिरीक्षक एटीएस अंशुमन भोमिया के निर्देशन में टीम गठित की गई।
हत्या सहित 11 मामले दर्ज
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाबा गैंग हरियाणा के अपराधी हैं। पुलिस थाना नारनौल और थाना नारायणपुर में मानव हत्या के प्रयास में वांछित थे। इस पर एटीएस ने नारनौल और नारायणपुर थाना पुलिस को बुलाकर आरोपियों को सुपुर्द कर दिया।
आरोपी अनिल के खिलाफ हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और गंभीर अपराधों में 11 मामले दर्ज हैं। अभिमन्यु उर्फ लवली के खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और करागृह अधिनियम में 6 मामले और राहुल के खिलाफ गंभीर अपराधों में 5 मामले, रजनी के खिलाफ वसूली और हत्या के प्रयास में गंभीर अपराध में 6 मामले दर्ज हैं।
एक मकान में छिपे थे बदमाश
एटीएस को सूचना मिली थी कि मानसरोवर स्थित एक मकान में बदमाश छिपे हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर नारनौल (हरियाणा) निवासी अभिमन्यु, अनिल, बानसूर अलवर निवासी रजनीश और नारायणपुर अलवर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।