जयपुर

भानुप्रताप गैंग का कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार

एक अवैध पिस्टल, 50 कारतूस, दो पिस्टल मैग्जीन बरामद

जयपुरJul 05, 2021 / 07:21 pm

Lalit Tiwari

भानुप्रताप गैंग का कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार

प्रताप नगर थाना पुलिस ने भानुप्रताप गैंग कोटा का सदस्य कुख्यात हथियार तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 50 कारतूस, दो पिस्टल मैग्जीन बरामद की हैं। आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र उर्फ समीर अपने एंटी ग्रुप के कल्लू उर्फ कुलदीप की हत्या करने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी हत्या करने में सफल हो पाता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर निगरानी रखकर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हल्दी घाटी मार्ग 6 नम्बर बस स्टैण्ड प्रताप नगर जयपुर से घेराबंदी कर नागर कॉलोनी छावनी कोटा निवासी समीर उर्फ महेन्द्र कुमार (31) पुत्र कजोड़ मल मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल 50 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगजीन हथियार तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी समीर से अवैध हथियार मेरठ उत्तर प्रदेश से लाना बताया हैं। भानु प्रताप गैंग कोटा का सक्रिय सदस्य हैं। जो अपने एंटी गैंग सदस्य कल्लू उर्फ कुलदीप को जान से मारने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी अव्वल दर्जे का बदमाश था। जो पुलिस थाना गुमानपुरा कोटा का हिस्ट्रीशीटर हैं। तथा पुलिस थाना उदय मंदिर जिला जोधपुर से धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार चल रहा हैं।

Hindi News / Jaipur / भानुप्रताप गैंग का कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.