राजस्थान विश्वविद्यालय में पोस्टर बैनर चिपकाने वाले एक दर्जन छात्रनेताओं को नोटिस
राजस्थान कॉलेज में बैनर पोस्टर चिपकाने और प्रचार सामग्री फैलाने वालों से मांगा स्पष्टीकरण
जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में पोस्टर बैनर चिपकाने वाले एक दर्जन छात्रनेताओं को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य ने एक दर्जन छात्रनेताओं को नोटिस जारी कर उनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा हैं। विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों की अभी तारीख भी तय नहीं हुई है कि लेकिन कैंपस में सक्रिय छात्रनेताओं और उनके समर्थकों ने प्रचार प्रसार सामग्री से विश्वविद्यालय व संघटक महाविद्यालयों को बदरंग कर दिया है। इसी पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य ने ऐसे नेता जिनके विजिटिंग कार्ड,पम्पलेट,पोस्टर आदि विश्वविद्यालय में बिखरे मिले है और दीवारों पर चिपक रहे है उन्हें लिंगदोह कमेटी के नियमों से अवगत करवाते हुए नोटिस जारी किया। साथ ही आगामी तीन दिन में लिखित में स्पष्टीकरण मांगा हैं।
चुनाव लड़ने से कर दिया जाएगा वंचित
कॉलेज प्राचार्य ने नेताओं को नोटिस जारी कर कहा है कि उनके द्वारा किया गया यह कृत्य संपति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 के तहत आता है। इस अधिनियम की अवहेलना करने पर लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को खुले तौर पर उल्लंघन है। जिस कारण से इन नेताओं के लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के उल्लंघन करने पर इन्हें छात्रसंघ चुनाव लड़ने से रोकने की सिफारिश की जाएगी। जिन नेताओं को नोटिस दिया गया है उनमें खेमराज,महेश,पवन,मुकेश चौधरी,मोहनलाल,जीतेन्द्र,महावीर,अरुण शर्मा,रोशन,रोहिताश,उत्तम चौधरी और पूजा का नाम शामिल हैं। हालांकि इस तरह के नोटिस विश्वविद्यालय गत वर्ष भी देता आया है लेकिन किसी भी नेता के खिलाफ कोई भी कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं की।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान विश्वविद्यालय में पोस्टर बैनर चिपकाने वाले एक दर्जन छात्रनेताओं को नोटिस