जयपुर

RSSB के बाहर पिछले 6 महीनों में नहीं हुआ एक भी धरना-प्रदर्शन, अध्यक्ष आलोक राज का ये कदम बना बड़ी वजह; जानें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज और बेरोजगारों के बीच सोशल मीडिया पर रोज मांगों, समस्याओं और नवाचारों पर संवाद किया जा रहा है।

जयपुरNov 06, 2024 / 10:49 am

Lokendra Sainger

विजय शर्मा। सर..रिजल्ट में देरी हो रही है। आपकी वजह से मैं अच्छे से दिवाली नहीं मना पाई हूं…। सॉरी कनिका…आपको इसके लिए तकलीफ हुई। सिस्टम में काफी सुधार कर रहे हैं… थोड़ा समय और लगेगा। यह संवाद है पीड़ित बेरोजगार और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष अलोक राज का। यह सिर्फ एक संवाद नहीं बल्कि कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष और बेरोजगारों के बीच सोशल मीडिया पर रोज मांगों, समस्याओं और नवाचारों पर संवाद किया जा रहा है। इससे बेरोजगार अपनी भर्ती और बोर्ड की हर जानकारी से रोज अपटेड हो रहे हैं।
इतना ही नहीं, बेरोजगार सोशल मीडिया के जरिये ही अपनी मांग बता रहे हैं और बोर्ड की ओर से समाधान भी करवाया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष की ओर से यह पहल शुरू की गई है। इसके लिए बोर्ड अध्यक्ष की ओर से रोज सुबह और शाम एक घंटा सोशल मीडिया पर बेरोजगारों की सुनवाई के लिए निकाला जा रहा है। इसका नतीजा यह हुआ है कि बोर्ड कार्यालय पर पिछले छह महीनों में एक भी धरने-प्रदर्शन नहीं हुए हैं।
बोर्ड की ओर से एक और पहल शुरू की गई है। भर्तियों में प्रश्न पत्र सहित परीक्षा केंद्रों में नवाचार करने से पहले बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर ऑपीनियन पोल लिया जा रहा है। इस पर बेरोजगार अपनी राय देते हैं। ओपीनियन पोल के आधार पर बोर्ड निर्णय भी ले रहा है। हाल ही पशु परिचर भर्ती परीक्षा को लेकर एक ओपीनियन पोल लिया गया, इसमें पूछा गया कि बाड़मेर के अभ्यर्थियों के लिए बीकानेर, जयपुर और अजमेर में से कहां सेंटर दिए जाएं। इस पर सर्वाधिक बेरोजगारों ने बीकानेर को चुना। इस पर बोर्ड ने इस बार बीकानेर में सेंटर रखे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, कर डाली ये बड़ी मांग

इस तरह के सवाल पूछते और ऐसे जवाब मिलते

अभ्यर्थी: सर, आज मेरा जन्मदिन है, आशीर्वाद नहीं मिला?

बोर्ड अध्यक्ष: शानू, चिरायु भव : आप परिवार और समाज का नाम रोशन करें।

अभ्यर्थी: आपसे आग्रह है कि एईएन भर्ती 8-11 फरवरी 2025 का नोटिफिकेशन कब तक जाएगा?
अध्यक्ष: खान साहब, भर्ती की अभ्यर्थना अभी तक नहीं आई, अगले हफ्ते तक आ जाएगी।

अभ्यर्थी: सर, सांचौर और जालोर वालों को कहां सेंटर दोगे?

अध्यक्ष: पशु परिचर परीक्षा के लिए जालोर में सीट प्लान कर रहे हैं।

आए दिन होते थे धरने-प्रदर्शन

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से राज्य के करीब 30 लाख से अधिक बेरोजगार जुड़े हैं। ऐसे में भर्तियों में आवेदन से लेकर परिणाम तक बेरोजगारों की कई समस्याएं रहती हैं। छोटी-छोटी समस्याओं और मांगों को लेकर राज्य से बेरोजगार बोर्ड कार्यालय पर चक्कर लगाते हैं। इतना ही नहीं, बोर्ड कार्यालय पर धरने-प्रदर्शन भी करते हैं।

बेरोजगारों के लिए शुरू की पहल

राज्य के बेरोजगार दूर-दराज जिलों से जुड़े हैं। उनकी कई समस्याएं रहती हैं। कई सवाल रहते हैं। उन्हें बोर्ड कार्यालय चक्कर लगाना नहीं पड़े। ऐसे में यह पहल शुरू की है। प्रयास करता हूं हर सवाल का जबाव उन्हें दूं। युवाओं से हमें कई सुझाव भी मिलते हैं जिन्हें परीक्षाओं में इंप्लीमेंट भी करते हैं। – आलोक राज, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 15 लाख लोगों के रोजगार पर संकट! 23 हजार खानें हो सकती है बंद, जानें अब क्या करेगी सरकार

Hindi News / Jaipur / RSSB के बाहर पिछले 6 महीनों में नहीं हुआ एक भी धरना-प्रदर्शन, अध्यक्ष आलोक राज का ये कदम बना बड़ी वजह; जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.