इसमें अलाइनमेंट फाइनल करने, भूमि अवाप्ति, निविदा प्रक्रिया पूरी करने से लेकर निर्माण तक का चरणबदृध कार्यक्रम तय किया गया। इस दौरान एनएचएआई राजस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी पवन कुमार, प्रोजेक्ट निदेशक अजय आर्य, जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन, निदेशक अभियांत्रिकी अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारियों के साथ लम्बी चर्चा हुई। इस दौरान दक्षिणी रिंग रोड को सुधारने पर भी बात हुई।
सीएम ने दिया था दखल
कुछ माह पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इसमें उत्तरी रिंग रोड के निर्माण के लिए जेडीए और एनएचएआई की संयुक्त भागीदारी का प्रस्ताव दिया था।
सीएम ने दिया था दखल
कुछ माह पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इसमें उत्तरी रिंग रोड के निर्माण के लिए जेडीए और एनएचएआई की संयुक्त भागीदारी का प्रस्ताव दिया था।
फैक्ट फाइल
-45 किलोमीटर लम्बी होगी प्रस्तावित रिंग रोड की
-2887.03 करोड़ रुपए आंकी गई है प्रोजेक्ट लागत
-360 मीटर की चौड़ाई में होनी भूमि अवाप्ति
-70 मीटर चौड़ा होगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (वाहन आवागमन का मुख्य हिस्सा)
अजमेर रोड और सीकर रोड पर बनेंगे फ्लाईओवर या अण्डरपास
अजमेर रोड पर 200 फीट बायपास चौराहे और सीकर रोड पर वीकेआई 14 नम्बर चौराहे पर फ्लाईओवर या अण्डरपास बनेगा। यहां ट्रेफिक दबाव और पानी भराव की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया। वहीं, दो सौ फीट बायपास से सीकर रोड के बीच दिल्ली बायपास के दोनों ओर सर्विस रोड को सुधारेंगे। यहां जरूरत के आधार पर सीमेंट-कंक्रीट रोड बनाई जाएगी। नई रोड लाइट भी लगेगी।
-45 किलोमीटर लम्बी होगी प्रस्तावित रिंग रोड की
-2887.03 करोड़ रुपए आंकी गई है प्रोजेक्ट लागत
-360 मीटर की चौड़ाई में होनी भूमि अवाप्ति
-70 मीटर चौड़ा होगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (वाहन आवागमन का मुख्य हिस्सा)
अजमेर रोड और सीकर रोड पर बनेंगे फ्लाईओवर या अण्डरपास
अजमेर रोड पर 200 फीट बायपास चौराहे और सीकर रोड पर वीकेआई 14 नम्बर चौराहे पर फ्लाईओवर या अण्डरपास बनेगा। यहां ट्रेफिक दबाव और पानी भराव की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया। वहीं, दो सौ फीट बायपास से सीकर रोड के बीच दिल्ली बायपास के दोनों ओर सर्विस रोड को सुधारेंगे। यहां जरूरत के आधार पर सीमेंट-कंक्रीट रोड बनाई जाएगी। नई रोड लाइट भी लगेगी।