खर्च होंगे दो हजार करोड़ से ज्यादा
-इसमें दो हजार करोड़ रुपए से अधिक पैसा तो जमीन अधिग्रहण के बदले दिए जाने वाले मुआवजे में जाएगा। क्योंकि प्रोजेक्ट के लिए 375 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें से 262 हेक्टेयर जमीन तो निजी खातेदारों की है।
– इस रिंग रोड में 23 अंडरपास, एक फ्लाई ओवर, 1 क्लोवर लीफ और नौ मेजर ब्रिज बनाए जाना प्रस्तावित हैं।
-एक टोल प्लाजा बनाया जाएगा और चौंप, अचरोल, भानपुर कलां, जमवारामगढ़ और बगराना में प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे।
दक्षिणी रिंग रोड…चल रहे वाहन
आगरा रोड से टोंक रोड होते हुए अजमेर रोड को जोड़ने वाली दक्षिणी रिंग रोड पर वाहन अभी चल रहे हैं। हालांकि, आगरा रोड की तरह अजमेर रोड पर भी अब तक क्लोवर लीफ का निर्माण नहीं हो पाया है। इस वजह से अजमेर रोड पर जब रिंग रोड से वाहन उतरते हैं तो जाम लग जाता है।