गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी गाइड लाइन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के निर्देश तो जारी कर दिए थे , लेकिन यह आदेश 31 जनवरी यानि सोमवार से लागू हो रहा था। इससे पहले 30 जनवरी को शहीद दिवस के चलते राज्य भर में कई जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी को देखते हुए विभाग ने 31 जनवरी के आदेश को 30 जनवरी के आदेश के बदल दिया है।