जयपुर

स्मार्ट लॉक स्क्रीन के उपयोग से अनलॉक, डाउनलोड या सर्च करने की जरूरत नहीं

गुलाबी शहर में पिछले कुछ दिनों से कूड़ेदानों में ‘अनलॉक, ‘डाउनलोड’ और ‘सर्च’ लेबल वाले बटन्स दिखाई दे रहे थे, जिसका रहस्य दिन-ब-दिन गहराता जा रहा था।

जयपुरJul 20, 2023 / 03:17 pm

Narendra Singh Solanki

स्मार्ट लॉक स्क्रीन के उपयोग से अनलॉक, डाउनलोड या सर्च करने की जरूरत नहीं

गुलाबी शहर में पिछले कुछ दिनों से कूड़ेदानों में ‘अनलॉक, ‘डाउनलोड’ और ‘सर्च’ लेबल वाले बटन्स दिखाई दे रहे थे, जिसका रहस्य दिन-ब-दिन गहराता जा रहा था। हाल ही में स्मार्ट लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लांस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस रहस्य से पर्दा उठाया। ग्लांस ने इस वीडियो में कुछ लोगों की तस्वीरें और वीडियोज दिखाए हैं, जिसमें वे इन बटन्स को डंप करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दर्शाता है कि अब यूजर्स को इंटरनेट पर विभिन्न कॉन्टेंट को एक्सेस करने के लिए अपने फोन को अनलॉक करने और उसे सर्च व डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। बेंगलुरु स्थित इस यूनिकॉर्न स्टार्टअप ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अपनी ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन पर लेटेस्ट ट्रेंड्स और स्पोर्ट्स अपडेट्स से लेकर 500 से अधिक गेम्स और फैशन की खरीदारी तक पहुंच बनाती है।

यह भी पढ़ें

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 78 हजार के करीब… 20 दिन में 7000 रुपए उछली

अब अनलॉक, डाउनलोड और सर्च की जरूरत नहीं

पिछले हफ्ते, शहर के विभिन्न कूड़ेदानों में सर्च, अनलॉक और डाउनलोड लेबल वाले बड़े-बड़े बटन्स पाए गए थे, जिससे लगभग सभी लोग अनजान थे। ये बटन्स पिंक सिटी प्रेस क्लब, जवाहर सर्कल और वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसे प्रमुख स्थानों पर देखे गए थे। हैरानी की बात यह है कि ये बटन्स सिर्फ जयपुर तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि इन्हें बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और देश भर के कई अन्य शहरों और कस्बों में भी देखा गया था। हजारों लोगों ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया और हैशटैग के साथ डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन और डिजिटल प्रगति जैसे विषयों पर खूब चर्चा की। वत्सला सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले जयपुर में देखे गए बड़े-बड़े बटन्स ने मुझे बहुत प्रभावित किया, अब मुझे जवाब मिल गया है। यह मैसेज देने का बेहद शानदार तरीका है कि स्मार्ट लॉक स्क्रीन का उपयोग करने के दौरान अब किसी को अनलॉक, डाउनलोड या सर्च करने की जरूरत नहीं है। ग्लांस एक यूनिकॉर्न टेक्नोलोजी कंपनी है, जो कि बेंगलुरु में स्थित है। ग्लांस को अपने स्मार्ट लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म के लिए विशेष पहचान प्राप्त है, जो देश के अधिकांश प्रमुख एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांड्स में उपलब्ध है। वर्तमान समय में ग्लांस लॉक स्क्रीन का पूरे भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में 45 करोड़ से अधिक स्थापित यूजर आधार है। कंपनी का लक्ष्य संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहुंच स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें

हल्दी पर भी चढ़ा तेजी का रंग, 300 पार पहुंचे दाम…बारिश से फसल को हुआ नुकसान

कम में कर सकते है अधिक की उम्मीद

ग्लांस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विकास चौधरी ने कहा कि इस भागती दौड़ती दुनिया में हमारे पास जानकारियों का भंडार लगातार आता रहता है। हालांकि, जानकारियों को सर्च करना, एप्स डाउनलोड करना, एप्स के बीच स्विच करना और फीड के जरिए स्क्रॉल करना, कई बार हमें थका देता है। ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन के साथ, हम कम में अधिक की उम्मीद कर सकते हैं। हम जो कुछ भी चाहते हैं वह हमारे द्वारा खोजने के बजाय, हमारी लॉक स्क्रीन पर हमारे पास उपलब्ध हो जाता है। हमें जानकारी खोजने, कई सारे डाउनलोड करने या यहां तक कि अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने में भी कोई समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है। हमें बस ग्लांस करने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें

दालों पर भी चढ़ा टमाटर का रंग, अरहर दाल के दामों में जोरदार तेजी

कैसे काम करता है ग्लांस

ग्लांस कोई एप नहीं है, जिसे डाउनलोड करने की जरुरत हो, बल्कि यह एक ऐसा फीचर है, जो प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही इंटीग्रेट होता है। यह यूजर्स की रुचियों और प्राथमिकताओं के आधार पर अनुकूलित कॉन्टेंट के लिए सिंगल गेटवे के रूप में कार्य करता है, जो कि अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मराठी, कन्नड़ और बंगाली जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। ग्लांस को सिर्फ यूजर की सहमति से ही एक्टिवेट किया जा सकता है। यूजर्स अपने फोन को अनलॉक किए बिना अपडेट रह सकते हैं, ट्रेंडिंग कॉन्टेंट खोज सकते हैं, 400 से अधिक गेम्स खेल सकते हैं, रोमांचक गेम टूर्नामेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं, प्रोडक्ट्स की खरीदी कर सकते हैं और 500 से अधिक क्रिएटर्स के लाइव शोज में ट्यून कर सकते हैं। यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, इसमें और भी बहुत कुछ शामिल है। यह यूजर की उंगलियों पर एक पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट फीड होने जैसा है, जो जब भी किसी यूजर को जरुरत हो, तो उसका मनोरंजन करने और संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार है।

Hindi News / Jaipur / स्मार्ट लॉक स्क्रीन के उपयोग से अनलॉक, डाउनलोड या सर्च करने की जरूरत नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.