रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार कर दिया और कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी। पायलट को कोई जिम्मेदारी देने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।
पेपर लीक के मामले में ईडी के राजस्थान में छापों को लेकर रंधावा ने कहा कि राजस्थान की सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और ईडी को यहां कुछ हासिल नहीं होगा हमारी सरकार ने पेपर लीक मामले में पहले ही सख्त रवैया अपना लिया था और दोषियों को जेल भेज दिया गया है। दो दिन जयपुर में रहेंगे रंधावा- प्रदेश प्रभारी रंधावा गुरूवार तक जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान वे मंत्री- विधायकों और पदाधकारियों से भी मुलाकात करेंगे।