scriptCongress Politics : गहलोत-पायलट में मतभेद नहीं, रंधावा ने बताया फार्मूला | No Conflict between Ashok Gehlot v/s Sachin Pilot Randhawa Told Formula | Patrika News
जयपुर

Congress Politics : गहलोत-पायलट में मतभेद नहीं, रंधावा ने बताया फार्मूला

Rajasthan Congress : राजस्थान कांग्रेस में अब सब कुछ ऑल इज वैल है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है और सुलह का फार्मूला भी दोनों नेताओं को पता है।

जयपुरJun 07, 2023 / 07:42 am

Anand Mani Tripathi

sachin pilot with ashok gehlot

sachin pilot with ashok gehlot

Rajasthan Congress : राजस्थान कांग्रेस में अब सब कुछ ऑल इज वैल है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह हो चुकी है और सुलह का फार्मूला भी दोनों नेताओं को पता है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। रंधावा मंगलवार शाम को जयपुर आए है और वे मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और अन्य नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

रंधावा ने गहलोत और पायलट के बीच अब कोई भी मतभेद होने से इनकार कर दिया और कहा कि सारे नेता मिलकर चुनाव लडेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी। पायलट को कोई जिम्मेदारी देने के सवाल पर रंधावा ने कहा कि नेताओं को कद के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाएगी और सारे नेता इसे पूरा करने में जुटेंगे। पायलट के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है। पायलट का न तो पहले पार्टी बनाने का मन था और ना ही अब है।

पेपर लीक के मामले में ईडी के राजस्थान में छापों को लेकर रंधावा ने कहा कि राजस्थान की सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और ईडी को यहां कुछ हासिल नहीं होगा हमारी सरकार ने पेपर लीक मामले में पहले ही सख्त रवैया अपना लिया था और दोषियों को जेल भेज दिया गया है। दो दिन जयपुर में रहेंगे रंधावा- प्रदेश प्रभारी रंधावा गुरूवार तक जयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान वे मंत्री- विधायकों और पदाधकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

https://youtu.be/Wj_kDgJRQWk

Hindi News / Jaipur / Congress Politics : गहलोत-पायलट में मतभेद नहीं, रंधावा ने बताया फार्मूला

ट्रेंडिंग वीडियो