जयपुर

Nitin Gadkari ने जोधपुर के एक प्रोजेक्ट को दिया ‘ग्रीन सिग्नल’, तो सीएम Ashok Gehlot की झलक आई ख़ुशी

नितिन गडकरी ने जोधपुर के एक प्रोजेक्ट को दिया ‘ग्रीन सिग्नल’, तो सीएम अशोक गहलोत की झलक आई ख़ुशी
 

जयपुरAug 09, 2022 / 03:15 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के एक एलिवेटेड प्रोजेक्ट के काम को एनएचएआई को सौंपे जाने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। अपने गृह क्षेत्र जोधपुर से जुड़े इस प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर के ज़रिये साझा की।

सीएम गहलोत ने कहा, ‘जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता हुई। मुझे प्रसन्नता है कि मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए इस एलिवेटेड रोड का काम NHAI ने अपने हाथ में लिया है।’
गहलोत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट 2019-20 में जोधपुर के एक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने आवश्यक प्रस्ताव NHAI को भेज दिए थे। भारत सरकार ने हाल ही में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की नियुक्ति की है जिसके द्वारा शीघ्र ही डीपीआर तैयार की जाएगी।’
मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा कि एलिवेटेड प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी निविदाएं आमंत्रित करके मौके पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए NHAI से निवेदन कर रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि मैंने पूर्व में गडकरी के साथ एलिवेटेड रोड को लेकर बैठक की थी। आशा करता हूं निकट भविष्य में इस सड़क का काम प्रारम्भ होकर जोधपुर में आवागमन सुगम हो सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Nitin Gadkari ने जोधपुर के एक प्रोजेक्ट को दिया ‘ग्रीन सिग्नल’, तो सीएम Ashok Gehlot की झलक आई ख़ुशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.