सीएम गहलोत ने कहा, ‘जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता हुई। मुझे प्रसन्नता है कि मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए इस एलिवेटेड रोड का काम NHAI ने अपने हाथ में लिया है।’
गहलोत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट 2019-20 में जोधपुर के एक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने आवश्यक प्रस्ताव NHAI को भेज दिए थे। भारत सरकार ने हाल ही में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की नियुक्ति की है जिसके द्वारा शीघ्र ही डीपीआर तैयार की जाएगी।’
मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा कि एलिवेटेड प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार होने के बाद इसकी निविदाएं आमंत्रित करके मौके पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए NHAI से निवेदन कर रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि मैंने पूर्व में गडकरी के साथ एलिवेटेड रोड को लेकर बैठक की थी। आशा करता हूं निकट भविष्य में इस सड़क का काम प्रारम्भ होकर जोधपुर में आवागमन सुगम हो सकेगा।