जयपुर

नीता और मुकेश अंबानी ने अपने आवास पर की IOC अध्यक्ष की मेजबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने मंगलवार शाम को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच की अपने आवास पर मेजबानी की।

जयपुरOct 11, 2023 / 04:06 pm

Kamlesh Sharma

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने मंगलवार शाम को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच की अपने आवास पर मेजबानी की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने मंगलवार शाम को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच की अपने आवास पर मेजबानी की। नीता अंबानी ने बाच का पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया। थॉमस बाच मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले आईओसी के 141वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत आए हैं।

दरअसल, मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र की मेजबानी की जाएगी, जिसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। आईओसी सत्र 40 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में लौट रहा है। इससे पहले साल 1983 में IOC के 86वें संस्करण की मेजबानी दिल्ली में भारत ने की थी।

नीता अंबानी ने कहा कि 40 साल के इंतजार के बाद 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी का सम्मान भारत को सौंपने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की वास्तव में आभारी हूं। यह भारत की ओलंपिक आकांक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा और भारतीय खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी।

Hindi News / Jaipur / नीता और मुकेश अंबानी ने अपने आवास पर की IOC अध्यक्ष की मेजबानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.