जयपुर

‘टीचर और स्टाफ स्कूल के स्तंभ’, एनुअल-डे पर बोलीं नीता अंबानी; मुकेश अंबानी को बताया प्रेरणास्रोत

नीता अंबानी ने स्कूल स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्तंभ शिक्षक और स्टाफ हैं, जो हर परिस्थिति में बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

जयपुरDec 21, 2024 / 10:20 pm

Suman Saurabh

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) और नीता-मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) की चेयरमैन नीता अंबानी ने स्कूल के एनुअल डे कार्यक्रम में शिक्षकों और स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल के स्तंभ शिक्षक और स्टाफ हैं, जो हर परिस्थिति में बच्चों के साथ खड़े रहते हैं और उनके समर्पण के बिना बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।

स्कूल स्टाफ के समर्पण को सराहा

नीता अंबानी ने अपने संबोधन में स्कूल के शिक्षकों, कैन्टीन संचालकों, बस चालकों, केयरटेकर और साफ-सफाई कर्मचारियों तक, हर व्यक्ति के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे के सीखने की प्रक्रिया में स्कूल के हर व्यक्ति का योगदान होता है। हम सभी को इनका आभार जताना चाहिए, क्योंकि इन्हीं के प्रयासों से बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है।

मुकेश अंबानी को बताया प्रेरणास्रोत

अपने संबोधन के दौरान, नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी के सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता। उनकी प्रेरणा और समर्थन से ही हम बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान कर पा रहे हैं।

नीता अंबानी का संदेश

कार्यक्रम के अंत में, नीता अंबानी ने कहा कि स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने में भी मदद करता है। उन्होंने सभी माता-पिता, शिक्षकों और स्टाफ से अपील की कि वे इसी तरह मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करते रहें।

Hindi News / Jaipur / ‘टीचर और स्टाफ स्कूल के स्तंभ’, एनुअल-डे पर बोलीं नीता अंबानी; मुकेश अंबानी को बताया प्रेरणास्रोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.