जयपुर

निम्बाराम बने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम को प्रमोट करके उन्हें क्षेत्रीय प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से दूर रहे घुमंतु परिवारों की जिम्मेदारी दी गई है। संघ के प्रचार की दृष्टि से अब अखिल भारतीय स्तर पर दो सह प्रचार प्रमुख होंगे।

जयपुरMar 15, 2020 / 07:02 pm

Prakash Kumawat

निम्बाराम बने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक

निम्बाराम बने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक
बाबूलाल जयपुर के सह प्रांत प्रचारक
राजेश को मिला जोधपुर सह प्रांत प्रचारक का दायित्व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम को प्रमोट करके उन्हें क्षेत्रीय प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाने के साथ ही समाज की मुख्यधारा से दूर रहे घुमंतु परिवारों की जिम्मेदारी दी गई है। संघ के प्रचार की दृष्टि से अब अखिल भारतीय स्तर पर दो सह प्रचार प्रमुख होंगे।
संघ पदाधिकारियों के अनुसार जयपुर प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र के सहयोग के लिए भरतपुर के विभाग प्रचारक बाबूलाल को जयपुर के सह प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राजेश को जोधपुर का सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है। इसी तरह विद्यार्थी परिषद से मुक्त किए गए केएन रघुनंदन को विद्या भारती तथा हरदयाल को जोधपुर का प्रांत संघचालक बनाया गया है। वरिष्ठ प्रचारक सुनील आंबेकर अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख बनाया गया है, वहीं के.एन.रघुनंदन को विद्या भारती में भेजा गया है। श्रीराम को कानपुर का प्रान्त प्रचारक तथा प्रशांत शुक्ल को अवध का प्रांत प्रचारक बनाया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बेंगलुरु में 15 मार्च से तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित करना पड़ा हालांकि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा से पहले संघ की कई अलग-अलग बैठकें शुरू हो जाती हैं। बेंगलुरु में भी 11 मार्च से संघ की कार्यकारी मंडल के सहित कई बैठकें शुरू हुई। प्रतिनिधि सभा के बाद भी संघ की बैठकें होती है, जिन्हें अलग-अलग दायित्व के कार्यकर्ता शामिल होते हैं। कार्यकारी मंडल की बैठक में दायित्व परिवर्तन पर चर्चा होती है। सरकार्यवाह भैया जी जोशी के नेतृत्व में प्रचारकों के दायित्वों बदलाव का निर्णय लिया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में दायित्व में प्रचार को और अन्य दायित्व वान कार्यकर्ताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव होते हैं
नहीं हुए प्रस्ताव पारित
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में देश के वर्तमान हालात को लेकर संघ की ओर से प्रस्ताव पारित किए जाते हैं. इन प्रस्तावों के आधार पर ही संघ साल भर में अपने कार्यों को अंजाम देता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते बैठक स्थगित हो गई।

Hindi News / Jaipur / निम्बाराम बने संघ के क्षेत्रीय प्रचारक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.