scriptकिसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी | nidhad awasiya yojna jaipur | Patrika News
जयपुर

किसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी

नींदड़ आवासीय योजना का विरोध

जयपुरSep 24, 2017 / 04:30 pm

Shadab Ahmed

nidhad awasiya yojna jaipur
जयपुर . हरमाड़ा के समीप सीकर हाइवे से लगती नींदड़ में जेडीए की प्रस्तावित 1350 बीघा की आवासीय योजना का विरोध सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने सीकर की तरफ से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोक दी। किसानों ने सीकर रोड पर सब्जी और दूध फैलाकर विरोध किया।
यह भी पढें : शारदीय नवरात्र के पहले रविवार माता के मंदिर में लगा भक्तों का तांता


किसानों ने साफतौर पर कहा कि जेडीए को हम जमीन नहीं देंगे। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि जेडीए भूमि की निरस्त नहीं कर देती। गौरतलब है कि किसानों के विरोध के चलते जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना 1350 बीघा भूमि पर है। इसमें से 110 बीघा मंदिरमाफी की भूमि की अवाप्ति 2010 में की जा चुकी है। जबकि निजी भूमि का 2013 में अवार्ड जारी कर मुआवजा राशि कोर्ट में जमा करवाई गई थी। इस जमीन पर खेती की जा रही थी। किसानों के विरोध चलते जेडीए जमीन का कब्जा नहीं ले पा रहा है।
यह भी पढें : ऐसा बाजार जहां अंधेरे में मनेगी दीपावली इस बार, जानिए ऐसा क्यों होगा


सात दिन से चल रहा है धरना

किसान जमीनों की अवाप्ति निरस्त करने की मांग को लेकर नींदड़ बचाओ युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सात दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। जेडीए द्वारा अवाप्तशुदा जमीन का मुआवजा कोर्ट में जमा कराने के बावजूद जेडीए किसानों से जमीन नहीं ले पा रहा है। किसानों ने यहां जेडीए की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण को रुकवा रखा है।
यह भी पढें : दीक्षा नहीं ले पाने से मायूस हुई अनामिका, परिजन बोले कानूनी प्रावधानों के बाद लेंगी दीक्षा

नहीं पहुंची मंडी में सब्जी

किसानों ने विरोध के चलते राजधानी में सब्जी की आवक रोक दी। जिससे मंडी में सीकर की ओर से आने वाली सब्जी की आवक नहीं हो सकी। इससे शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, अंबाबाडी स्थित मंडियों में रौनक कम ही रही। सीकर की ओर से आने वाले दूध की भी सप्लाई नहीं हो सकी।

Hindi News / Jaipur / किसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी

ट्रेंडिंग वीडियो