जयपुर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में सबसे बड़ा एक्शन, सवेरे पांच बजे NIA पहुंची राजस्थान और हरियाणा..

NIA Raid in Rajasthan or Haryana: एक महीने पहले हुई थी गोगामेड़ी की हत्या, घर में घुसकर शूट किया था शूटर्स ने

जयपुरJan 03, 2024 / 08:52 am

JAYANT SHARMA

NIA Raid

NIA Raid in Rajasthan or Haryana: साल की शुरुआत एनआईए ने भी कर दी है। राजस्थान और हरियाणा में गैंगस्टर्स टारगेट पर हैं। दोनो राज्यों में करीब पच्चीस से ज्यादा जगहों पर आज सवेरे से एक्शन लिया जा रहा है। सब कुछ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर हो रहा है। हत्या के केस को राजस्थान की एसआईटी ने सॉल्व किया और फिर केस से जुड़ी तमाम जानकारी एनआईए के अधिकारियों के साथ साझा की। अब एनआईए के अधिकारी काम पर लग गए हैं। बड़ी बात ये है कि यह सब कुछ पांच जनवरी से शुरू होने वाली डीजी आईजी कांफ्रेंस से पहले हो रहा है।
एक महीने पहले हुई थी गोगामेड़ी की हत्या, घर में घुसकर शूट किया था शूटर्स ने
दरअसल पिछले साल पांच दिसम्बर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में रहने वाले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत तीन की हत्या कर दी गई थी। गोगामेड़ी समेत दो को तो मौके पर ही मार दिया गया था और तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस हत्याकांड के बाद इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित ने कुछ शूटर्स की मदद लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जांच शुरू की। उसके बाद सरकार ने एसआईटी बनाई। इसको आईपीएस दिनेश एमएन ने लीड़ किया। उसके बाद खातीपुरा जयपुर निवासी रोहित राठौड़ और हरियाणा निवासी नितिन फौजी को दिल्ली से पकड़ा गया। मामला बड़ा था इसकी जांच एनआईए को भी सौंपी गई।
रोहित और नितिन से मिले इनपुट पर काम शुरू, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर निशाने पर
दोनो शूटर्स से मिली जानकारी के बाद आज सवेरे पांच बजे से एनआईए की टीमों ने राजस्थान और हरियाणा में पच्चीस जगहों पर रेड की है। राजस्थान में तीन से चार जिलों में यह रेड चल रही है। राजस्थान में हनुमानगढ, गंगानगर और नागौर में रेड की सूचना मिल रही है। वहीं हरियाणा में भी दस जगहों पर एक्शन चल रहा है। एनआईए के करीब सत्तर से भी ज्यादा अफसर और कार्मिक इस रेड में शामिल है।
फिलहाल हत्या के तमाम आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद, बड़ी गिरफ्तारी संभव
उधर इस हत्याकांड से जुड़े तमाम आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। सभी सातों बदमाशों से जो पूछताछ की उसमें कुछ अहम जानकारी एनआईए के हाथ लगी हैं। जिस में हथियारों की सप्लाई, आने वाले दिनों में किसे टार्गेट किया जाने वाला था। हत्याकांड से पहले दोनों शूटर जयपुर में और जयपुर के आसपास किन – किन लोगों से मिले। जिन लोगों से मिले वह किन के सम्पर्क में थे । दोनो शूटर्स के तमाम सहयोगियों के घर पर सर्च की जा रही है। इस हत्याकांड में मुख्य कड़ी महेन्द्र नाम का आरोपी फरार है। वह हथियार सप्लायर रहा है। उस पर दो लाख का इनाम रख छोड़ा है।

Hindi News / Jaipur / सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में सबसे बड़ा एक्शन, सवेरे पांच बजे NIA पहुंची राजस्थान और हरियाणा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.