रिंग रोड शुरू होने से आगरा रोड से टोंक रोड और अजमेर, दिल्ली की ओर से जाने वाले वाहन सीधे ही रिंग रोड से निकल सकेंगे। इससे एक ओर जहां प्रदूषण कम होगा वहीं, शहर में भारी वाहनों का दबाव कम होगा। अभी टोंक रोड से अजमेर रोड की तरफ आने-जाने वाले भारी वाहन प्रताप नगर, सांगानेर हिस्से से बी-2 बायपास, न्यू सांगानेर रोड होते हुए अजमेर रोड की तरफ जाते हैं। इसी तरह अजमेर रोड से टोंक रोड पर वाहनों का आवाजाही हो रही है। इस रूट पर घनी आबादी क्षेत्र है। इन्हीं भारी वाहनों की आवाजाही के बीच ही वाहन चालक व राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है। इससे हर वर्ष कई हादसे भी होते रहे हैं और कई लोगों की जान तक जा चुकी है।
47 किमी की रिंग रोड में से 27 किमी रोड का डेढ़ साल पहले ही उद्घाटन हो चुका है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शुरू करने के लिए आनन-फानन में टोंक रोड से अजमेर रोड की रिंग को शुरू कर दिया गया था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिंग रोड का लोकार्पण किया था।
अजय आर्य, डायरेक्टर प्रोजेक्ट रिंग रोड, एनएचएआई