जिले की मांग को लेकर 11 जनवरी से एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया गया। सभा के बाद आमजन हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर डाक बंगला से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम मनमोहन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति उपाध्यक्ष व जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष रामसहाय बाज्या ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग शाहपुरा को ही जिला बनाने की मांग का सालों से समर्थन करते आ रहे है।
खुशखबरी, राजस्थान के इस शहर में चलेगा डबल डेकर क्रूज, पार्टी के लिए भी कर सकेंगे बुक
उन्होंने आमजन से जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन में तब्दील करने का आह्वान किया। युवा नेता प्रवीण व्यास व पूर्व जिला आयोजना समिति सदस्य राजेंद्र पलसानिया ने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनीष यादव ने कहा कि हमें राजनीतिक रूप से मजबूत होकर जिले की लड़ाई को लड़ना है। भाजपा नेता देवायुष सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से वस्तु स्थिति जानकर आगामी रूपरेखा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मुरलीधर पलसानियां, पूर्व पार्षद किरण शर्मा, हरि बल्लीवाल, पूर्व चेयरमैन कृपाशंकर शर्मा, रविश खटाणा, फूलचंद बड़बड़वाल, रामलाल जाट, चंद्रभान पलसानियां, संतोष अग्रवाल, रमेश कुमावत, गोपाल शर्मा, राजेश मंडोवरा ने भी पूरी एकजुटता से आंदोलन को गांव गांव तक ले जाने की बात कही। सरपंच संघ अध्यक्ष रामचंद्र देवंदा ने कहा कि जिले की मांग में सभी ग्राम पंचायतों से पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
राजस्थान से जुड़ी ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, बांदीकुई तक रहेगा जयपुर-मथुरा ट्रेन का संचालन
ये रहे मौजूद:
सभा में क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष छाजूलाल बनाका, कोषाध्यक्ष अशोक मंगल, पालिका वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण, गुलाबी मार्केट अध्यक्ष सावंरमल कुड़ी, गंगाराम सैनी, मोबाइल यूनियन के अध्यक्ष मुकेश जीतरवाल, तरुण टांक, किराना संघ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मनोज अलग, अर्जुन सारण, आरके ग्रुप के रोहताश भडाणा, राजेश, ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पलसानिया आदि मौजूद रहे।
रैली के रूप में सभा में हुए शामिल:
ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने मंडी से हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर शाहपुरा को जिला बनाओ के नारे लगाते हुए पहुंचे। इसी प्रकार सब्जी मंडी यूनियन सहित कई संगठन बैनर लेकर रैली के रूप में जनसभा में पहुंचकर जिले की मांग का समर्थन किया।
विधायक ने लिखा रामलुभया कमेटी को पत्र:
इधर, विधायक आलोक बेनीवाल ने शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्य सरकार द्वारा नए जिले बनाने को लेकर गठित की गई रामलुभाया कमेटी को पत्र लिखा।