जयपुर

panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

जयपुरMar 13, 2020 / 06:59 pm

Rakhi Hajela

panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

युवक ने रची अपहरण की कहानी
छबड़ा के एक युवक के अपहरण के मामले को लेकर आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण का खुलाया किया। थानाधिकारी रामानंद यादव ने बताया कि अपहरण का पूरा प्रकरण झूठा था। युवक लोकेश सुमन शेयर मार्केट में पैसा लगाने का आदी था।उस पर तकरीबन ४ लाख रुपए का कर्ज था जो उसके पिता तुलसीराम ने चुकाया था। दोबारा दो लाख रुपए का कर्ज चढऩे पर युवक ने खुद के अपहरण का प्लान बनाया और दो दिन पर परिजनों और पुलिस को ***** बनाता रहा। परिजनों ने जब रुपए नहीं दिए जो वह खुद घर वापस लौट आया। युवक के घर आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ।
शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली

बूंदी रेलवे सभागार में शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। शराब की दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया को लेकर आवेदकों में उत्साह देखा गया। सभी अपनी अपनी लॉटरी निकलने का इंतजार करते हुए नजर आए। शुरुआत अंग्रेजी समूह की दुकानों से की गई। कार्यवाहक जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने पहली लॉटरी निकाली। इसके बाद अन्य समूहों की लॉटरी खोली गई। जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि इस वर्ष भारत निर्मित अंग्रेजी शराब एवं बीयर के 12 समूहों के लिए 693 आवेदन व 160 देशी कम्पोजिट मंदिरा समूहों के लिए 2 हजार 423 आवेदन प्राप्त हुए थे। लॉटरी प्रक्रिया में सबसे पहले अंग्रेजी शराब की 12 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। इसके बाद देशी शराब की दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कुछ के चेहरे खिल उठे तो अधिकतर मायूस होकर लौटते दिखे। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।

युवक की गोली मारकर हत्या
भरतपुर जिले के डी कस्बे में गुरुवार रात घंटाघर के पास एक व्यक्ति ने 23 साल के युवक देवों में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उधर पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। आरोपी पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक देवो गुर्जर कस्बे में घंटाघर के पास खड़ा हुआ था इसी दौरान एक युवक जुगनू ने उसपर फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उधर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन वह हाथ नहीं लगा। मृतक युवक डीजे का काम करता था। उधर जिस युवक ने गोली मारी है वह पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना के बाद से कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है।
पैंथर से दहशत

अजमेर के रूपनगढ़ उपखण्ड के सुरसुरा क्षेत्र में पेंथर आने से हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक पेंथर ने यहा दो नीलगायों और एक बछड़े का शिकार किया है। जिसके चलते ग्रामीण तीन दिन से दहशत में हैं और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया है और पैंथर के पैरों के निशान के जरिए उसकी तलाश की जा रही है।
१० किलो अफीम पकड़ी

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ मेड़ता रोड थाना क्षेत्र रेन कस्बे में बड़ी कार्रवाई की गई। कल देर रात रेलवे फाटक के पास चित्तौड़ पासिंग कार में 10 किलो 290 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर एनसीबी की 13 सदस्य टीम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपियों में नीमच निवासी राजमल केसर सिंह अग्रवाल, कमलेश कुमार, और देवेंद्र कुमार को पुलिस ने पकड़ा। सूत्रों के अनुसार टीम पिछले 2 दिनों से इनका पीछा कर रही थी। इसके बाद रेन रेल फाटक पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि टीम को जिन लोगों को सप्लाई दी जानी थी उनकी तलाश है। आज आरोपियों का मेडिकल मुआयना कर मेड़ता कोर्ट में आरोपियों को पेश किया जाएगा । बाजार मूल्य के अनुसार अफीम की कीमत लगभग 15 लाख के करीब मानी जा रही है ।
अतिक्रमण हटाया

सीकर नगर परिषद की टीम ने आज सालासर रोड पर एक्सीलेंस स्कूल के सामने स्थित अपनी चार बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरएसी व पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। आयुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि करीब 10 करोड़ की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा था। जिसे खाली कराने के लिए संबंधित लोगों को बार बार नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर भी दिया गया। लेकिन, जमीन खाली नहीं किए जाने पर आज पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटावाया गया।
इनामी दस्यु गिरफ्तार
धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर भरतपुर धौलपुर और करौली से 11000 का इनाम भी घोषित है। आरोपी सीताराम कुख्यात दस्यु धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य है। मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीते दिनों बीहड़ इलाके से दस्यु गैंग के द्वारा कुछ वीडियो बायरल किए गए थे , जिनमें मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपी सीताराम की बाड़ी सदर इलाके में लोकेशन मिली,इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में दबिश दी जिसमें वीडियो वायरल करने का मुख्य आरोपी सीताराम पुलिस के हाथ चढ़ गया। एसपी कछावा ने बताया कि आरोपी पर कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.