जयपुर

राजस्थान की इन महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नए साल में भजनलाल सरकार देगी बड़ा तोहफा

Good News: राजस्थान की कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नए साल में राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।

जयपुरDec 31, 2024 / 08:40 am

Akshita Deora

Government Hostels For Working Women: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को जेडीए भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में जमीन आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए की रामचन्द्रपुरा योजना में भूखंड संख्या 30 का आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

ये प्रस्ताव भी भेजे


गोविंदपुरा, करधनी के सी-ब्लॉक में 1500 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनंतपुरा (जैतपुरा) चौमूं के भवन निर्माण के लिए 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बस्सी में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 8,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
यह भी पढ़ें

नए साल पर भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, इन अधिकारियों को मिलेगा प्रोमोशन, रात 12 बजे से पहले जारी होंगे आदेश

राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यशील महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मुहैया कराएगी, जिससे वे अपने कार्यस्थल पर अधिक फोकस कर सकेंगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की इन महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, नए साल में भजनलाल सरकार देगी बड़ा तोहफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.