जयपुर

राजस्थान के इन 19 जिलों में खुलेंगे नए ग्राम न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सहित कई राज्यों से ग्राम न्यायालयों की संख्या बढ़ाने को कहा है।

जयपुरJul 13, 2024 / 11:31 am

Lokendra Sainger

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सहित कई राज्यों से ग्राम न्यायालयों की संख्या बढ़ाने को कहा है। कोर्ट ने इन सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से नए ग्राम न्यायालय खोलने को लेकर चर्चा करें। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों में ग्राम न्यायालयों की स्थिति पर भी नाखुशी जाहिर की।
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश दिया, जिसमें ग्राम न्यायालयों में आधारभूत ढांचा को विकसित करने, लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाने, न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने और आमजन सस्ता व सुलभ न्याय दिलवाने की गुहार की गई है।
यह भी पढ़ें

Good News: CM भजनलाल के क्षेत्र में बनेगा बड़ा सैटेलाइट अस्पताल, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश में 45 ग्राम न्यायालय है। हाईकोर्ट ने अन्य जिलों में भी 19 ग्राम न्यायालय खोलने का सुझाव दिया हैं, लेकिन इन जिलों में लंबित प्रकरणों की संख्या फिलहाल कम है। नए न्यायालय खोलने पर प्रदेश पर अत्यधिक वित्तीय भार आएगा।
यह भी पढ़ें

अनंत अंबानी की ‘शाही शादी’ में भी दिखा रविंद्र सिंह भाटी का जलवा, जानकर हर कोई हो रहा हैरान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 19 जिलों में खुलेंगे नए ग्राम न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.