जयपुर

CM गहलोत ने दी मंजूरी: विश्वविद्यालय, कॉलेजों, तहसीलों और नारी निकेतनों में नए पदों की घोषणा, शीघ्र होंगी भर्तियां

Upcoming Government Jobs in Rajasthan : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत देने वाली खबर है। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने विभिन्न सरकारी संस्थानों में बेहतर कार्य प्रबन्धन के लिए 76 नये पद ( Vacancy In Rajasthan ) सृजित किए हैं। ( Government job in rajasthan )

जयपुरFeb 07, 2020 / 06:29 pm

abdul bari

जयपुर
Upcoming Government Jobs in Rajasthan : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत देने वाली खबर है। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने विभिन्न सरकारी संस्थानों में बेहतर कार्य प्रबन्धन के लिए 76 नये पद ( Vacancy In Rajasthan ) सृजित किए हैं। बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज, जयपुर एवं बीकानेर, राजसमन्द जिले में दो तहसीलों एवं प्रदेश के विभिन्न नारी निकेतनों एवं महिला सदनों के लिए नये पदों का सृजन किया गया है, जिन पर शीघ्र भर्तियां की जाएंगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने इस संबंध में वित्त विभाग से प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृत कर बीकानेर और जयपुर के मेडिकल कॉलेजों में पैलिएटिव मेडिसन में पीजी कोर्स प्रारम्भ करने के लिए आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 6 नवीन पदों को मंजूरी दी है। इससे इन दोनों चिकित्सा महाविद्यालयों में हाल ही स्वीकृत सीटों पर पैलिएटिव मेडिसिन में पीजी की पढ़ाई हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में 3 नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए शैक्षणिक वर्ग के 21 नये पदों को स्वीकृति ( Government job in rajasthan ) प्रदान की है। इससे विश्वविद्यालय में भूगोल, वाणिज्य एवं प्रबन्धन तथा फाइन आर्ट विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जा सकेंगे।

गहलोत ने राजसमन्द जिले में हाल ही में क्रमोन्नत खमनोर और गढ़बोर तहसीलों के लिए तहसीलदार से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक कुल 36 पदों के सृजन का भी अनुमोदन किया है। साथ ही, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सदनों एवं नारी निकेतनों के लिए प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 6 पद और विशेष शिक्षक महिला के 7 पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है।
( फाइल फोटो )

यह भी पढ़ें…

रिश्वत ले रहा था हैडकांस्टेबल, ACB को देख परिवादी को लेकर भागा, टीम ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचा



लहराते हुए चला रहा था बस, पुलिस ने रोककर जांच की तो निकला ये मामला, तुरंत 55 सवारियों को उतारा…


चाकू से बेरहमी से वारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों के घर के बाहर किया दाह संस्कार

Hindi News / Jaipur / CM गहलोत ने दी मंजूरी: विश्वविद्यालय, कॉलेजों, तहसीलों और नारी निकेतनों में नए पदों की घोषणा, शीघ्र होंगी भर्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.