पिछले कुछ समय बांध में पानी की आवक कम हो गई है। जहां पहले एक ही दिन में 20 से 24 सेंटीमीटर तक पानी आ रहा था, वहीं पिछले सप्ताह भर से तीन-चार सेंटीमीटर ही पानी की आवक हुई है। इसी तरह त्रिवेणी नदी की रफ्तार भी धीमी हो गई थी। नदी जहां 16 अगस्त को तीन मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं पिछले कुछ दिनों से यह 2.40 मीटर के बहाव के साथ बहने लगी। इससे पानी की आवक ही स्वत: कम हो गई।
हालांकि नदी का बहाव अब भी बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ बढोतरी हुई है। 23 अगस्त को शाम तक नदी का बहाव 2.40 मीटर था। वहीं 24 अगस्त को सुबह छह बजे यह 2.50 और दोपहर बारह बजे तक 2.80 मीटर तक पहुंच गया। आज शाम तक नदी के बहाव में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर
21 अगस्त-2.40 मीटर
22 अगस्त-2.45 मीटर
23 अगस्त-2.40 मीटर (रात्रि आठ बजे)
24 अगस्त-2.50 मीटर (सुबह छह बजे)
24 अगस्त-2.80 मीटर (दोपहर बारह बजे)