किस मुंह से मांगे हम वोट, हमारी जुबान पर वोट देते हैं-सचिन पायलट
राजस्थान सरपंच संघ ने 23 अप्रेल से पंचायतों में तालाबंदी की घोषणा की है और पंचायतों के बकाया 4 हजार करोड़ जारी करने की मांग की है। अजमेर में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि सरपंच संघ पिछले कुछ महिनों से राज्य में आन्दोलन कर अपनी मांग के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेंग रही है।
मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके बताइए-गुढ़ा
पिछले वित्तीय वर्ष के बकाया चार हजार करोड़ रुपये जारी करने की मांग को पूरख नहीं करने की स्थिति में 23 अप्रेल से राज्य की सभी पंचायत में तालाबंदी की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि 24 अप्रेल से मंहगाई राहत शिविरों का भी सरपंच संघ बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करेगा। प्रदेश में सरपंच संघ की ओर से जिले के कलेक्टरों को उक्त आशय का विरोध में ज्ञापन दिये हैं।