scriptRajasthan Politics : 23 अप्रेल से सीएम गहलोत के लिए नई आफत, कांग्रेस को पड़ सकता है भारी | New trouble for CM Gehlot from April 23 Congress pay heavy in election | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : 23 अप्रेल से सीएम गहलोत के लिए नई आफत, कांग्रेस को पड़ सकता है भारी

Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक समस्या खत्म होती है तो दूसरी आफत आ जाती है।

जयपुरApr 19, 2023 / 10:46 am

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक समस्या खत्म होती है तो दूसरी आफत आ जाती है। डॉक्टरों की नाराजगी के बाद प्रदेश सरपंचों ने चुनाव से पहले विरोध का बिगुल बजा दिया है। किसी भी पार्टी के लिए सरपंच बहुत ही जरूरी कड़ी होते हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सरपंचों का विरोध कांग्रेस को भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

किस मुंह से मांगे हम वोट, हमारी जुबान पर वोट देते हैं-सचिन पायलट

राजस्थान सरपंच संघ ने 23 अप्रेल से पंचायतों में तालाबंदी की घोषणा की है और पंचायतों के बकाया 4 हजार करोड़ जारी करने की मांग की है। अजमेर में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि सरपंच संघ पिछले कुछ महिनों से राज्य में आन्दोलन कर अपनी मांग के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेंग रही है।

यह भी पढ़ें

मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करके बताइए-गुढ़ा

पिछले वित्तीय वर्ष के बकाया चार हजार करोड़ रुपये जारी करने की मांग को पूरख नहीं करने की स्थिति में 23 अप्रेल से राज्य की सभी पंचायत में तालाबंदी की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि 24 अप्रेल से मंहगाई राहत शिविरों का भी सरपंच संघ बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करेगा। प्रदेश में सरपंच संघ की ओर से जिले के कलेक्टरों को उक्त आशय का विरोध में ज्ञापन दिये हैं।

https://youtu.be/sRcCp1dSFDQ
sarpanch.jpg

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : 23 अप्रेल से सीएम गहलोत के लिए नई आफत, कांग्रेस को पड़ सकता है भारी

ट्रेंडिंग वीडियो