जयपुर

जयपुर से उदयपुर के बीच चलेगी दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल

उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए जयपुर और उदयपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सुपरफास्ट स्पेशल के रूप से संचालित की जाएगी। यह रेल सेवा दोनों शहरों के बीच रोजाना संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल जयपुर से रोज सुबह सवा 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल के रूप में संचालित होगी। यह ट्रेन उदयपुर से रोज दोपहर 3:05 बजे चलकर रात सवा 10 बजे जयपुर पहुंचेगी।

जयपुरAug 07, 2021 / 10:32 pm

Anand Mani Tripathi

indian railway news in hindi,indian railway news in hindi,indian railway news in hindi

—सुबह छह बजे होगी रवाना,सवा दस बजे होगी वापसी
जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए जयपुर और उदयपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सुपरफास्ट स्पेशल के रूप से संचालित की जाएगी। यह रेल सेवा दोनों शहरों के बीच रोजाना संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल जयपुर से रोज सुबह सवा 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल के रूप में संचालित होगी। यह ट्रेन उदयपुर से रोज दोपहर 3:05 बजे चलकर रात सवा 10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यहां करेगी ठहराव
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फुलेरा, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बेरच, कपासन, मावली, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिन के लिए रद्द की गई थी मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल अब नियमित संचालित होगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित होने के चलते इस रेल सेवा का संचालन निर्धारित समय पर होगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर से उदयपुर के बीच चलेगी दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.