जयपुर

New Staffing Pattern -शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक नए पद सृजित

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित एक समारोह में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया। नए स्टाफिंग पैटर्न से प्रारंभिक शिक्षा में करीब 10 हजार नए पद सृजित हुए हैं।

जयपुरDec 28, 2021 / 06:13 pm

Rakhi Hajela

New Staffing Pattern

प्रारंभिक शिक्षा में नया स्टाफिंग पैटर्न
शिक्षा मंत्री ने किया शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव
शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक नए पद सृजित
नामांकन बढ़ोतरी के चलते शारीरिक शिक्षकों के 2235 पद सृजित
पहले 120 विद्यार्थियों पर होती थी एक शिक्षक की नियुक्ति
अब 105 विद्यार्थियों पर होगा एक शारीरिक शिक्षक
जयपुर।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित एक समारोह में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया। नए स्टाफिंग पैटर्न से प्रारंभिक शिक्षा में करीब 10 हजार नए पद सृजित हुए हैं। गौरतलब है कि हर दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के आधार पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नए सिरे से आरटीई प्रावधानों के तहत निर्धारित की जाती है। इस दौरान उनका कहना था कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास से नामांकन में वृद्धि हुई है। प्रारंभिक शिक्षा के तहत अब स्कूलों में कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय वार स्टाफिंग पैटर्न का पुननिर्माण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं।
स्टाफिंग पुननिर्धारण की इस प्रक्रिया में प्रारंभिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक/ हेड टीचर के पदों में 121, शिक्षक लेवल टू के 1927, शिक्षक लेवल वन के 5736, शारीरिक शिक्षक ग्रेड 3 में 2232 पद बढ़ गए हैं। इस 10 हजार से अधिक पदों से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
गौरतलब है कि स्टाफिंग पैटर्न 2016 में शारीरिक शिक्षा अध्यापक का पद 120 से अधिक नामांकन वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में आवंटित किया गया था। इसके बाद स्टाफिंग पैटर्न 2019 में इस नामांकन की सीमा को कम 105 कर दिया गया था जिसे मंगलवार यानी 28 दिसंबर 2021 को किए गए स्टाफिंग पैटर्न में यथावत 105 ही रखा गया है। इससे शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा का शिक्षण प्राथमिक स्तर पर संवर्धित हो सकेगा।
2400 अधिशेष शिक्षकों का होगा समायोजन
स्टाफिंग पैटर्न के तहत पदों के पुननिर्धारण के बाद पूरे प्रदेश में लगभग 2400 शिक्षक अधिशेष होंगे जिनका समायोजन भी उनके वर्तमान पदस्थापन के पास उसी ग्राम पंचायत और ब्लॉक में किया जाएगा जिससे जरूरत वाले अन्य स्कूलों को भी शैक्षणिक कार्मिक मिल सकेंगे।
स्टापिंग पैटर्न की खास बातें
: सरकारी स्कूलों में 0 से 60 नामांकन तक 2 अध्यापक होंगे
: लेवल वन में 61 से 90 छात्र होने पर स्कूलों में 3 अध्यापक होंगे
: लेवल वन में 91 से 120 छात्रों पर 4 अध्यापक होंगे
: लेवल वन में 121 से 200 के नामांकन पर 5 अध्यापक होंगे
: लेवल वन में 150 से अधिक नामांकन पर एक हेड मास्टर की नियुक्ति की जाएगी
: 200 से अधिक स्टूडेंट्स का नामांकन होने पर प्रत्येक 40 छात्र पर एक अतिरिक्त लेवल वन अध्यापक की पोस्टिंग की जायेगी
तृतीय भाषा के 10 विद्यार्थी हुए तो उसका एक टीचर लगेगा
डॉ. कल्ला ने दावा किया कि यदि किसी स्कूल में तृतीय भाषा के 10 विद्यार्थी होंगे तो वहां पर एक टीचर की नियुक्ति होगी। पंजाबी, गुजराती, संस्कृत और सिंधी जैसी भाषा पढऩे वाले स्टूडेंट्स को शिक्षकों की कमी महसूस नही होने दी जाएगी।
महात्मा गांधी स्कूलों से शैक्षिक क्रांति आई
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी स्कूलों के जरिए गहलोत सरकार की ओर से शिक्षा में किये गये नवाचारों से प्रदेश में शैक्षिक क्रांति आई हैण् लोग मिशनरी और कॉन्वेंट स्कूलों को भूल अब सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। मंत्रियों तक के पास सिफारिश के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। जिससे पता चलता है कि सरकार ने जनता के काम पर मुहर लगा दी है।

Hindi News / Jaipur / New Staffing Pattern -शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक नए पद सृजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.