bell-icon-header
जयपुर

New Ration Card Rajasthan – आपके राशनकार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, जुड़ेंगी ये जानकारियां

New Ration Card Rajasthan – राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा नियम के प्रावधानों के अनुसार नए राशनकार्ड बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

जयपुरJun 27, 2019 / 04:11 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। New Ration Card Rajasthan – राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा नियम के प्रावधानों के अनुसार नए राशनकार्ड ( New Ration Card 2019 ) बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
 

इन प्रावधानों के तहत परिवार में वरिष्ठतम महिला मुखिया के नाम राशनकार्ड जारी करने, बायोमीट्रिक फ्रेंडली बनाने सहित कई सूचनाओं का इसमें समावेश किया जाएग। शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने इन कार्ययोजना को लेकर शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक में जानकारी दी।
 

सिन्हा ने वर्ष 2012-13 से पूर्व जारी मैन्युअल राशनकार्ड व 2012-13 के बाद जारी किए गए डिजीटाइज्ड राशनकार्डों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशनकार्ड का आवेदन फार्म इस प्रकार से डिजाइन किया जाए कि जिसमें राशनकार्डधारी परिवार की मुख्य सभी सूचनाओं का शामिल किया जाए।
 

राशनकार्ड में जुड़ेंगी ये जानकारियां
नवीन राशनकार्ड ( Ration Card Updation Online) में बैंक खाता संख्या, गैस कनेक्शन की स्थिति, श्रेणी, जन्मतिथि, अटैच उचित मूल्य दुकान, सामाजिक श्रेणी, दूरभाष संख्या एवं खाद्य सुरक्षा में चयन क्रमांक आदि अंकित किए जा सके। ताकि कोई गड़बड़ी हो तो उसमें आसानी से संशोधन कराया जा सके।
 

फॉर्म तैयार करने को एक उपसमिति
Ration Card का फार्म व अन्य सूचनाएं तैयार करने के लिए जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया जाएगा जो अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त रश्मि गुप्ता, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के उपमहाप्रबन्धक मनोज गोयल, इंडियन ऑयल कंपनी के महाप्रबन्धक एन. मंडल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
 

इन पर भी विचार
Ration Card को ई-मित्र व अन्य उपलब्ध एजेंसियों के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त ( Ration Card Correction Online ) करने, राशनकार्ड पर लोगो, एक रुपए प्रतिकिलो गेहूं की योजना का संचालन करने जैसी संभावनाएं भी देखी जा रही हैं। सिन्हा ने तेल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अपने गैस कनेक्शन से संबंधित डाटा राशनकार्ड के साथ लिंक करवाएं ताकि गैस युक्त राशनकार्डों पर केरोसीन के वितरण का दुरुपयोग हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें

राजस्थान में अभी भी Cyclone Vayu का असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

SP पर फायरिंग, 2 पटवारियों के पैर तोड़े, सरपंच की जान तक ले चुके हैं बेखौफ बजरी माफिया
भारत के साथ महा मुकाबले से पहले ओछी हरकत पर उतरा पाकिस्तान!

Hindi News / Jaipur / New Ration Card Rajasthan – आपके राशनकार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, जुड़ेंगी ये जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.