लड्डू पर महंगाई का रंग
महंगाई का रंग अब गोविन्ददेवजी के प्रसाद पर भी दिखने लगा है। देश में बढ़ रही बेहताशा महंगाई का असर अब भगवान के प्रसाद पर भी दिखाई पडऩे जा रहा है। महंगाई की मार के चलते अब गोविन्ददेवजी के मंदिर में मिलने वाला प्रसाद का लड्डू 60 फीसदी महंगे दाम पर मिलेगा।
मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गोविन्ददेवजी के प्रसाद का लड्डू एक अप्रेल से 5 के बजाय 8 रुपए का मिलेगा। साथ ही प्रसाद खरीदने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से भक्तों को दिए जाने वाले सशुल्क लड्डूओं की संख्या भी सीमीत कर दी गई है। इससे ज्यादा लोगों को प्रसाद का लाभ मिल सकेंगा।
डेबिट और क्रेडित कार्ड होंगे स्वीकार्य
गोविन्देवजी के मंदिर में अब प्रसाद लेने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी स्वीकार किए जाएंगे। भक्त अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड से प्रसाद खरीद सकेंगे। पहले मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से केवल नकद राशि ही स्वीकार की जाती थी। क्रेडिट डेबिट कार्ड स्वीेेकार करने से भक्तों छुट्टे रुपयों के लिए भटकना नहीं पडेगा।