scriptआईकोनिक आमेर: पावणों के लिए हैरिटेज पाथ-वे, म्यूजिकल रंगीन फव्वारे, बेहतर होगी पार्किंग व्यवस्था | New look of Jaipur Amer, Amer Development Authority Spends Rs 14 Crore, Preparations Begin To Make 'Iconic Amer' Tourist Destination | Patrika News
जयपुर

आईकोनिक आमेर: पावणों के लिए हैरिटेज पाथ-वे, म्यूजिकल रंगीन फव्वारे, बेहतर होगी पार्किंग व्यवस्था

देश-दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर जल्द ही आमेर नए लुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इसके लिए आमेर विकास प्राधिकरण 14 करोड़ रुपए खर्च कर आमेर को ‘आईकोनिक आमेर’ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कवायद कर रहा है।

जयपुरNov 30, 2023 / 09:58 am

Nupur Sharma

amer_.jpg

Rajasthan Tourism: देश-दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर जल्द ही आमेर नए लुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। इसके लिए आमेर विकास प्राधिकरण 14 करोड़ रुपए खर्च कर आमेर को ‘आईकोनिक आमेर’ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कवायद कर रहा है। यहां पर आने वाले पावणों के लिए तीन हैरिटेज पाथ वे, रंगीन फव्वारें, लाइटिंग के साथ ही बेहतर पार्किंग की व्यवस्था होगी। सभी विकास कार्यों को पूरा होने में एक वर्ष का समय लगने की बात आमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी कह रहे हैं। इसके लिए 14 करोड़ रुपए की राशि पर्यटन विकास कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें

जयपुर पहुंची एक और वंदेभारत ट्रेन, जल्द दौड़ती नजर आएगी

विश्व प्रसिद्ध आमेर महल का सौंदर्यीकरण-1.82 करोड़
आईकोनिक आमेर के तहत प्राधिकरण ने पहले चरण में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में महल के झरोखे, जालियों व महल तक आने जाने के रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है। महल में विद्युत सप्लाई को भी मजबूत किया जाएगा। साथ ही रंग रोगन भी होगा। महल की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए संरक्षण कार्य भी कराए जाएंगे।

देश दुनिया के पावणों की पहली पसंद आमेर
आमेर महल, दुनियाभर से जयपुर आने वाले पावणों की पहली पसंद है। महल को देखने के लिए सालाना 20 लाख से ज्यादा पावणे आते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में महल को देखने के लिए 17 लाख 54 हजार से ज्यादा पावणे पहुंचे। यह संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। यही वजह है कि सरकार आमेर महल के साथ आमेर को आईकोनिक आमेर के रूप में विकसित करने पर फोकस कर रही है।

ऐसे बनाएंगे आमेर को आईकोनिक आमेर
तीन हैरिटेज पाथवे-2.70 करोड़
बलिदान गेट से गणेश गेट तक
पन्ना मीना कुंड से मीरा मंदिर तक
बस स्टैंड से हाथी स्टैंड तक

आमेर महल का सौंदर्यीकरण-संरक्षण-6.24 करोड़
आमेर महल आने जाने के रास्ते का संरक्षण
महल के अंदरूनी हिस्से में हुई टूट फूट की मरम्मत
महल के सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन
रामबाग व दिले आराम बाग में डायनामिक लाइटिंग

यह भी पढ़ें

नए साल तक रणथम्भौर-झालाना जंगल सफारी बुक, बाघ-बघेरा के दीदार को बेकरार सैलानी

पार्किंग सुविधा-1.25 करोड़
मावठे के पास 200 बसों की अतिरिक्त पार्किंग
महल के पिछले हिस्से की चांदपोल गेट पार्किंग विस्तार

म्यूजिकल रंगीन फव्वारे-4 करोड़
दिल ए आराम बाग में म्यूजिकल फव्वारे
रामबाग में म्यूजिकल रंगीन फव्वारे
महल के आस-पास भी रंगीन फव्वारे

https://youtu.be/qBEU0mZZy80

Hindi News/ Jaipur / आईकोनिक आमेर: पावणों के लिए हैरिटेज पाथ-वे, म्यूजिकल रंगीन फव्वारे, बेहतर होगी पार्किंग व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो