जयपुर

नए जिले के कलेक्ट्रेट भवन बनने से पूर्व आस—पास की जमीनें हुई बेशकीमती, रसूखदार खरीद रहे हैं जमीनें

New District In Rajasthan: प्रदेश में नए जिले गठित होते ही जमीनों का खेल शुरू हो गया है। नए जिलों में कलक्ट्रेट सहित अन्य दफ्तर बनने से पहले ही आस-पास की बेशकीमती जमीनें बुक हो चुकी हैं।

जयपुरAug 07, 2023 / 11:48 am

Nupur Sharma

जयपुर/ पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। New District In Rajasthan: प्रदेश में नए जिले गठित होते ही जमीनों का खेल शुरू हो गया है। नए जिलों में कलक्ट्रेट सहित अन्य दफ्तर बनने से पहले ही आस-पास की बेशकीमती जमीनें बुक हो चुकी हैं। जमीनों के खरीदार आम व्यक्ति नहीं बल्कि रसूखदार हैं।

रसूखदारों इतने प्रभावी हैं कि जिन जिलों में दफ्तरों के लिए जमीन चिन्हित नहीं की गई हैं, वहां प्रत्येक बड़ी जमीन के पास के भूखण्ड खरीद लिए हैं। भू-कारोबारी ही खुलेआम दावा कर रहे हैं कि यहां कलक्टर ऑफिस बनेगा। यहां दो-तीन महीने में ही जमीनों के भाव दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं। गंगापुरसिटी में अभी प्रशासन ने विभागवार भूमि आवंटन का खुलासा नहीं किया पर ज्यादातर सरकारी भूमि हिण्डौनसिटी रोड, जवाहर नवोदय विद्यालय के पास आदि पर है। जहां पर भू-कारोबारियों ने संभावनाओं को देखते हुए सभी आसपास की जमीनों को खरीद लिया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ये हैं हालात, एक चौथाई से अधिक पद खाली, जानिए क्या है कारण

खैरथल-तिजारा…दाम 3-4 लाख रुपए बीघा तक बढ़े
जिला बनने की घोषणा के साथ मंडी सहित आस-पास के जमीनों के भाव में उछाल आया। अनाज मंडी बाईपास व किशनगढ़ रोड पर जमीनों के भाव बढ़ गए। खैरथल-किशनगढ़ रोड पर जनवरी 2021 तक जहां जमीनों की खरीद न के बराबर थी। अब दाम 3-4 लाख रु.प्रति बीघा तक आ गएहैं। कृषि मंडी में 500 रुपए वर्ग फीट से भाव बढ़कर 1500-1600 वर्ग फीट तक पहुंच चुके हैं। लोग इस रेट में भी जमीनें नहीं बेच रहे हैं।

मुख्यमंत्री रिमोट से आज करेंगे अनावरण
राजस्व विभाग ने रविवार को नए और पुनर्गठित 10 संभागों और 35 जिलों की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना लागू होने के साथ नए जिलों और संभागों का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर सवा बारह बजे जयपुर से रिमोट दबाकर 19 नए जिलों की उद्घाटन शिला पट्टिकाओं का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट करेंगे, वहीं जिलों में समारोह की अध्यक्षता जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे।

यह भी पढ़ें

अलवर जंक्शन करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा, फिर भी नहीं हो पाएगा डिजाइन के अनुरूप काम, जानिए क्या है वजह

प्रस्तावित कलक्ट्रेट के सामने कॉलोनी में प्लॉट बिके 80-80 लाख में
यहां कलक्ट्रेट,एसपी समेत अन्य सरकारी दफ्तरों के लिए अजमेर रोड पर तहसील भवन के आगे 200 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। जब जमीन को चिन्हित किया गया, उससे पहले यहां का बाजार भाव 2 करोड़ रुपए बीघा था। अब बाजार भाव मुख्य अजमेर रोड पर ग्राम अजगरी तक 4-5 करोड़ बीघा हो गया है। प्रस्तावित कलक्ट्रेट के ठीक सामने स्थित एक कॉलोनी के मेन रोड पर 1500 वर्ग फीट के प्लॉट लगभग 80 लाख रुपए तक में बिके हैं। केकड़ी में सबसे महंगी जमीन अजमेर रोड पर ही है। लगभग सभी सरकारी दफ्तर व सिविल लाइन्स यहां प्रस्तावित है। सावर रोड पर भी जमीनों के भाव मे उछाल आया है। पुलिस लाइन के लिए सावर रोड पर भूमि चिन्हित की गई है,जिसके चलते कोहड़ा ग्राम तक जहां पहले 30 लाख रुपए प्रति बीघा जमीन के बाजार भाव थे। वे अब बढ़ कर लगभग 1 करोड़ बीघा हो गए हैं।

Hindi News / Jaipur / नए जिले के कलेक्ट्रेट भवन बनने से पूर्व आस—पास की जमीनें हुई बेशकीमती, रसूखदार खरीद रहे हैं जमीनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.