राठौड़ ने अधिकारियों को चेताया
हाल ही में
राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘एक समाचार से पता चला कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जैसे सेवक को किसी ने धमकी दी है! सक्षम अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और जांच कर कार्यवाही करें। राजस्थान के शांत वातावरण को दूषित करने वाले को सख्त सजा देना जरूरी है।’
पूरा मामला…
दौसा जिले के पापड़दा कस्बे के पास स्थित विशिष्ट केंद्रीय कारागृह से शनिवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन कर जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी देने वाला युवक पिछले तीन महीने से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, जब उक्त आरोपी के बारे में दौसा पुलिस को जानकारी मिली तो एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे। जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल जब्त किए गए है।