जयपुर

न्यू पेंशन स्कीम कार्मिकों के लिए नई व्यवस्था

राज्य सरकार ( state government, ) के निर्णय के बाद एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कार्मिकों ( government personnel ) के लिए जीपीएफ की नवीन योजना शुरू की गई है।

जयपुरDec 13, 2020 / 10:42 pm

Ashish

प्रसार संगठन ने मुख्यमंत्री को अपनी बताई पीड़ा

जयपुर
राज्य सरकार ( state government, ) के निर्णय के बाद एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त होने वाले सरकारी कार्मिकों ( government personnel ) के लिए जीपीएफ की नवीन योजना शुरू की गई है। नई योजना के तहत अब एम्प्लाई आईडी के आधार पर पहली बार राशि क्रेडिट होने पर एसआईपीएफ पोर्टल् में जीपीएफ 2004 योजना के लिए सिस्टम जनरेटेड खाता संख्या आवंटित हो जाएगी जो कि भव्ष्यि में कार्मिक के द्वारा किए जाने वाले सभी ट्रान्जेक्शन्स के लिए उपयोग में ली जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक कार्मिक की ओर से सिंगल साइन आॅन के जरिए एसआईपीएफ पोर्टल् में उक्त खाते के लिए मनोनीत विवरण ई—साइन का उपयोग करते हुए इसे प्रस्तुत किया जाएगा। नवीन योजना पेपरलेस होगी। इसके साथ ही वित्त विभाग ने इस नई योजना को लेकर अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। गौरतलब है कि एक जनवरी 2004 से पहले नियुक्त कार्मिकों के लिए पहले से ही जीपीएफ की व्यवस्था है। अब एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए भी पुराने कार्मिकों की तरह यह व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Jaipur / न्यू पेंशन स्कीम कार्मिकों के लिए नई व्यवस्था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.