राजनीति से शुरू हुआ न्यू अमरीका नामकरण इतिहासकारों के अनुसार जोधपुर जिले के लोर्डिया गांव का नाम ‘न्यू अमरीका’ के रूप में प्रचलित होने के पीछे वर्ष 1951 की होली पर गांव के दो राजनीतिक दलों की आपसी तुकबंदी और प्रतिस्पर्द्धा रही। स्वतंत्रता सेनानी गोपीकिशन कठिन सरल जो कम्युनिष्ट नेता थे, उन्होंने चीन की बढ़ती ताकत का हवाला देकर अपनी कविता ‘चीन में बेली म्हारो रातों सूरज उगो रे…’ पढ़ी। उन्होंने लोर्डिया को ‘लालचीन’ नाम से सम्बोधित किया। वहीं दूसरे दल के हीरालाल कल्ला, तुलसीदास कल्ला, शिवकरण करण बोहरा, बिलाकीदास बोहरा व बंशीलाल कल्ला ने चीन को पटखनी देने के लिए ताकत दिखा रहे अमरीका का उल्लेख कर लोर्डिया को ‘न्यू अमरीका’ नाम दे दिया, जो धीरे-धीरे इस गांव की पहचान बन गया।
मुशायरे में बोला गया नाम हो गया प्रचलित इतिहासकार व गांव के प्रथम शिक्षक कन्हैयालाल जोशी ने पत्रिका को बताया कि आजादी के बाद गांव में दो विचारधाराओं के लोग थे। कम्युनिस्ट और नॉन कम्युनिस्ट। 1951 की होली के दिन हुए मुशायरे में लोर्डिया को ‘न्यू अमरीका’ के नाम से संबोधित किया गया, जो धीरे-धीरे प्रचलन में आता गया।
‘अमरीका’ नाम को साबित कर दिखाया 70 वर्ष पहले बसे इस गांव के नाम के साथ ‘अमरीका’ जुड़ने के बाद गांव की तस्वीर बदलने लगी। यहां के लोगों ने मेहनत के बूते गांव के विकास को नई दिशा दी। कई ग्रामीण खेतीबाड़ी में जुटे तो कुछ लोग मुम्बई गए और वहां व्यापार में सफलता प्राप्त की और कमाई का काफी हिस्सा गांव के विकास पर खर्च किया। गांव में तीन सरकारी स्कूल, 12 निजी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीएसएस, सभी मोहल्लों में पक्की सड़कें, पर्याप्त रोशनी व्यवस्था, खेल मैदान, तालाब सहित कई सुविधाएं हैं। आज गांव में एक भी कच्चा मकान नहीं है।